Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

संतरा नहीं ये है बिजौरा नींबू, पथरी को झट से कर देता है बाहर! पास नहीं भटकेगी कब्ज और गैस जैसी समस्या

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

नींबू तो आपने देखा होगा, लेकिन संतरे जैसा दिखाई देने वाला ये फल बिजौरा नींबू है. इसका स्वाद खट्टा होता है, लेकिन पकने के बाद इसमें मीठापन आ जाता है. देखने में ये संतरे जैसा दिखाई देता है और सामान्य नींबू से बड़ा होता है.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/5
बिजौरा नींबूबिजौरा नींबू
सिरोही जिले के माउंट आबू क्षेत्र में बिजौरा नींबू उगाया जा रहा है. यहां पीस पार्क और माउंट रोड पर खेतों में कई जगह इस नींबू के पेड़ लगे हुए हैं.
2/5
बिजौरा नींबू का पेड़बिजौरा नींबू का पेड़
यह नींबू औषधीय गुणों से भरपूर होता है. माउंट आबू में पाये जाने वाले इस फल के आयुर्वेदिक महत्व के बारे में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक और सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद डॉ. दामोदरप्रसाद चतुर्वेदी ने जानकारी दी.
विज्ञापन
3/5
उन्होंने लोकल-18 को बताया कि बिजौरा नींबू पथरी की समस्या में काफी लाभदायक होता है. पथरी की समस्या पर सेंधा नमक के साथ इसका सेवन करने से पथरी की तकलीफ से राहत मिलती है.
4/5
इसके अलावा सिरदर्द, कान दर्द, दांत में दर्द, सांस की बदबू और खांसी आदि में रामबाण का काम करता है. इस नींबू को सुखाकर और अजवाइन में मिलाकर इसका या इसकी चटनी का सेवन करने से पाचन संबंधी रोग में राहत मिलती है.
5/5
<span style="font-weight: 400;">आम बोलचाल में इसे गधा नींबू भी कहा जाता है. बाजार में इसके दाम भी किसानों को अच्छे मिलते हैं. बाजार में इसकी मांग भी रहती है.</span>
homerajasthan
संतरा नहीं ये है बिजौरा नींबू, पथरी को झट से कर देता है बाहर! जानें फायदे
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल