Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

शुभमन गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी... विराट-धवन छूट गए पीछे, चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में उप कप्तान का रिकॉर्डतोड़ शतक

Written by:
Last Updated:

उप कप्तान शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई.भारत ने गिल के शतक के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की.गिल पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्होंने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.टीम इंडिया के प्रिंस ने भारतीय टीम के गब्बर को भी पीछे छोड़ दिया है.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/8
shubman gill, shubman gill century, shubman gill odi hundred, shubman gill breaks shikhar dhawan record, ind vs ban, india vs bangladesh, champions trophy, shubman gill odi hundred list, shubman gill odi centuries, शुभमन गिल, चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल आठवां शतक, भारत बनाम बांग्लादेशshubman gill, shubman gill century, shubman gill odi hundred, shubman gill breaks shikhar dhawan record, ind vs ban, india vs bangladesh, champions trophy, shubman gill odi hundred list, shubman gill odi centuries, शुभमन गिल, चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल आठवां शतक, भारत बनाम बांग्लादेश
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा. उन्होंने मुश्किल समय में शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने उतरे गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. गिल वनडे में सबसे कम पारियों में 8 शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान शिखर धवन को पीछे छोड़ा. (AP)
2/8
shubman gill, shubman gill century, shubman gill odi hundred, shubman gill breaks shikhar dhawan record, ind vs ban, india vs bangladesh, champions trophy, shubman gill odi hundred list, shubman gill odi centuries, शुभमन गिल, चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल आठवां शतक, भारत बनाम बांग्लादेश shubman gill, shubman gill century, shubman gill odi hundred, shubman gill breaks shikhar dhawan record, ind vs ban, india vs bangladesh, champions trophy, shubman gill odi hundred list, shubman gill odi centuries, शुभमन गिल, चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल आठवां शतक, भारत बनाम बांग्लादेश
शुभमन गिल ने 51वीं वनडे पारी में करियर का आठवां शतक जड़ा. इससे पहले टीम इंडिया के गब्बर ने 57 पारियों में आठवां शतक ठोका था वहीं विराट कोहली ने 8 वनडे शतक जड़ने के लिए 68 पारी खेले. टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने 98 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की वहीं सचिन तेंदुलकर ने 111 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया. (AP)
विज्ञापन
3/8
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम वनडे में 8 शतक और 15 अर्धशतक हो गए हैं. वह वनडे में 2688 रन बना चुके हैं. गिल वनडे में 62.51 की औसत से रन बना रहे हैं.उनका स्ट्राइक रेट 100.78 का रहा है. (AP)
4/8
शुभमन गिल हाल में बाबर आजम को पीछे छोड़ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर की नंबर वन की कुर्सी छीन ली. रैंकिंग में नंबर वन बनने का जश्न गिल ने शतक जड़कर मनाया.(AP)
5/8
शुभमन गिल की वनडे में यह लगातार दूसरी सेंचुरी थी. पिछली चार वनडे पारियों में गिल ने 87, 60, 112 और नाबाद 101 का स्कोर किया है. इससे पता चलता है कि मौजूदा समय में गिल जैसा वनडे में कोई बल्लेबाज नहीं है. गिल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा था. (AP)
विज्ञापन
6/8
25 वर्षीय शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 शतक जड़ दिए हैं जिसमें 8 वनडे, 5 टेस्ट और एक टी20 के शतक शामिल है . शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साल 2022 से गिल ने सर्वाधिक 14 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर जो रूट हैं जिनके नाम 13 शतक दर्ज हैं. (AP)
7/8
टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को बांगलादेश के खिलाफ अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.5 ओवर में 69 रन जोड़े. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शानदार लय को जारी रखते हुए गिल ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना पचासा पूरा किया. यह उनका सबसे धीमा अर्धशतक है.(AP)
8/8
गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है. भारत ने रोहित शर्मा (41 रन) और गिल की तेज शुरूआत के बाद जल्दी जल्दी विकेट गंवा दिए. लेकिन फिर गिल और राहुल ने मिलकर 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. (AP)
homesports
शुभमन गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी... विराट-धवन छूट गए पीछे
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल