Trending:
See this Page in:
app image

News18 ऐप में बेहतर न्यूज़ अनुभव

इंस्टॉल ऐप
browser image

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

श्रीलंका के स्पिनर ने टी20 में 'ट्रिपल सेंचुरी' पूरा कर रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड

Written by:
Last Updated:

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर ली है. वो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हसरंगा ने ILT20 में शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मैच में एश्टन एगर को आउट करके इस रिकॉर्ड को बनाते हुए इतिहास रच दिया.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/7
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने अपने डेब्यू के बाद से ही श्रीलंका के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है. हसरंगा ने 208 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है और 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं.
2/7
वनिंदु हसरंगा ने अब तक तमाम लीग में खेलते हुए कुल 301 विकेट टी20 विकेट लिए हैं. जिसमें 3 बार पांच विकेट और 9 बार चार विकेट शामिल हैं. उन्होंने 145.21 के स्ट्राइक रेट से 2335 रन भी बनाए हैं और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
विज्ञापन
3/7
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई के नाम था. 211 मैचों में टाई ने यह उपलब्धि हासिल की थी. राशिद खान तीसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 213 मैचों में 300 विकेट लिए थे.
4/7
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 213 मैचों में 300 टी20 विकेट का आंकड़ा पार किया. राशिद इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
5/7
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 247 मैचों में 300 टी20 विकेट पूरे किए. 45 साल के ताहिर इस फॉर्मेट के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
विज्ञापन
6/7
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 243 मैचों में 300 टी20 विकेट का मील का पत्थर हासिल किया. रहमान इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
7/7
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 222 मैचों में 300 टी20 विकेट पूरे किए. मलिंगा ने 390 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास लिया.
homesports
वनिंदु हसरंगा ने बनाया टी20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल