Nokia G22 हुआ लॉन्च, फोन खराब होने पर नहीं लगाने होंगे सर्विस सेंटर के चक्कर, घर पर ही होगा ठीक
Written by:
Last Updated:
Nokia ने अपनी जी-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Nokia G22 है. फोन के साथ ग्राहकों को iFixit होम फिट किट मिलेगी. फीचर्स की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है.
विज्ञापन
1/5


नोकिया ने QuickFix डिजाइन वाला स्मार्टफोन Nokia G22 फोन लॉन्च कर दिया. यह फोन यूजर्स को डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट और बैटरी जैसे डेमेज कंपोनेंट को आसानी से बदलने के लिए रिपेयरिंग गाइड और किफायती पुर्जों तक एक्सेस देगा. HMD ग्लोबल ने कहा है कि इस स्मार्टफोन का बैक कवर 100% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है और बेहतर बास और शानदार साउंड क्वालिटी के लिए OZO प्लेबैक की सुविधा देता है. डिवाइस वर्तमान में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन के साथ iFixit होम फिट किट मिल रही है. (फोटो क्रेडिट Nokia)
2/5


Nokia G22 फोन को कंपनी ने 179 यूरो (लगभग 15,700 रुपये) की कीमत पर पेश किया है. फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें Meteor Grey और Lagoon Blue कलर शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने भारत में डिवाइस की उपलब्धता और लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.जानकारी के मुताबिक कंपनी फोन के साथ दो साल का एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट दे रही है. (फोटो क्रेडिट Nokia)
विज्ञापन
3/5
Nokia G22 में 720x1600 पिक्सल रेजोलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है. इसमें एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डिवाइस को दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है. फोन में 4GB LPDDR4X रैम मिलती है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट Nokia)
4/5
Nokia G22 फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट से लैस है. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसे IP52 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट रसिस्टेंट बनाती है. डिवाइस 5050mAh बैटरी दी गई है , जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. (फोटो क्रेडिट Nokia)
5/5
Nokia G22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है.(फोटो क्रेडिट Nokia)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
February 28, 2023, 18:31 IST