विरासत की सियासत: राहुल के अमेठी रोड शो में बहन-बहनोई के साथ दिखे भांजा-भांजी
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे.
विज्ञापन
1/7


लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. इसमें कुल 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपना नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे.
2/7


राहुल गांधी ने अपना नामांकन करने से पहले अमेठी में रोड शो किया, जिसमें प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटा-बेटी भी साथ रहे. रोड शो के ट्रक पर प्रियंका गांधी के बेटा रेहान और बेटी मिराया भी नजर आए.
विज्ञापन
3/7
लगभग तीन किलोमीटर का यह रोड शो कलेक्टर ऑफिस में जाकर खत्म हुआ. यहां पर राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
4/7
हालांकि, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, अमेठी में राहुल गांधी के रोड शो में नहीं पहुंची. रोड शो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ट्रक पर साथ मौजूद रहे.
5/7
छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो चुका है. अमेठी लोकसभा सीट पर भी छठे चरण में 6 मई 2019 को मतदान होगा.
विज्ञापन
6/7
राहुल गांधी ने किया नामांकन
7/7
राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
April 10, 2019, 13:14 IST
