प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद सामने आई विकलांग चुनाव कर्मी की खुदखुशी की वजह
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
बांदा के बबेरू क्षेत्र के पल्हरी में निर्वाचन कार्य में लगे BLO चुनाव कर्मी विकलांग राजेश कुमार ने काम के बढ़ते दबाव से तंग आकर बुधवार को आत्महत्या कर ली थी.
विज्ञापन
1/7


उत्तर प्रदेश के बांदा में विकलांग चुनाव कर्मी के आत्महत्या के मामले में सियासत तेज हो होती जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने आज कर्मचारियों को इस स्थिति में ला दिया है कि वो आत्महत्या को मजबूर हैं.
2/7


बता दें कि बांदा के बबेरू क्षेत्र के पल्हरी में निर्वाचन कार्य में लगे BLO चुनाव कर्मी विकलांग राजेश कुमार ने काम के बढ़ते दबाव से तंग आकर बुधवार को आत्महत्या कर ली थी.
विज्ञापन
3/7
राजेश पिछले 5 साल से अनुदेशक के पद पर गांव के स्कूल में कार्यरत था. साथियों ने बताया कि मृतक को चार महीनों से वेतन नहीं मिला था और उससे लगातार 10-10 घंटे काम लिया जा रहा था.
4/7
सहकर्मियों ने बताया कि मृतक लगातार आर्थिक तंगी से परेशान था और प्रशासन DM हीरालाल के 90% मतदान लक्ष्य के नाम पर अनुदेशक संविदाकर्मियों का शोषण और दबाव को मृतक बर्दाश्त नहीं कर पाया.
5/7
राजेश अभी विवाहित था. वह कीर्तन में शामिल होने की बात कहकर बुधवार को घर से निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया. मृतक विकलांग राजेश कुमार (29) शिक्षा विभाग में संविदा अनुदेशक के पद पर तैनात था, उसकी ड्यूटी चुनावी कार्य मे लगाई गई थी.
विज्ञापन
6/7
घटना के विरोध में अनुदेशक मंडल ने निर्वाचन कार्यों के बहिष्कार की धमकी दी है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से 10 लाख रुपये देने की मांग की है.
7/7
प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, "बांदा की ये घटना बहुत ही दुखद है. भाजपा ने आज कर्मचारियों को इस स्थिति में ला दिया है कि वो आत्महत्या को मजबूर हैं. अनुदेशकों के साथ भाजपा ने ऐसा धोखा किया है कि हमारे ये मेहनती कर्मचारी भीषण आर्थिक तंगहाली झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी."
First Published :
April 13, 2019, 13:03 IST