संत प्रेमानंद के पास न बैंक अकाउंट.. न कोई संपत्ति, फिर कैसे आए दिन बदलते रहते हैं करोड़ों की कार? अब खुला राज
Last Updated:
Saint Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज वृंदावन की सड़कों पर अक्सर लैंड रोवर, डिफेंडर, पोर्शा कायने, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर, ऑडी क्यू3 और स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों में दिखते हैं. ऐसे में कई लोगों के सवआल निकलकर सामने आते हैं कि आखिर जब संत के पास कोई संपत्ति नहीं है, पैसा नहीं है तो आखिर कैसे इतनी महंगी गाड़ियों से घूमते हैं? तो आइए जानते हैं सबकुछ.
विज्ञापन
1/4


वृन्दावन के राधा केलीकुंज के संचालक हित प्रेमानन्द महाराज अपनी एक अलग ही ख्याति पा चुके हैं. हर दिन महाराज के दर्शन को हजारों भक्त उनका इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं. क्या आप जानते हैं संत प्रेमानंद हर दिन अलग-अलग लग्जरी गाड़ियों से निकलते हैं. उन लग्जरी गाड़ियों के नाम जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.<span style="background-color: transparent; text-align: inherit;">प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन की सड़कों पर अक्सर लैंड रोवर डिफेंडर, पोर्शा कायने, टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर, ऑडी क्यू3 और स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों में दिखते हैं और इस दौरान उनके आवास से लेकर राधाकेली आश्रम तक हजारों भक्त उनके दर्शन को आकुल रहते हैं.</span>
2/4


हित प्रेमानंद महाराज की दिनचर्या की बात करें तो महाराज जी अपनी दिन की शुरुआत राधा नाम लेकर करते हैं. नित्य क्रिया करने के बाद महाराज जी अपने आहार में आधी रोटी - सब्जी लेते हैं, 3 घंटे आराम और नींद लेते हैं. प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी ख़राब हैं.
विज्ञापन
3/4
इसको लेकर कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर संत प्रेमानंद महाराज के पास इतनी महंगी गाड़ियां कहा से आ जाती है जब वह किसी से न पैसा लेते हैं और न ही उनके पास बैंक अकाउंट या कुछ है. तो हम आपको बता दें संत जिन लग्जरी गाड़ियों के चलते हैं वह उनके अनुयायियों की होती हैं. ये अलग-अलग गाड़ियां महाराज जी को उनके अवास से वृंदावन के वराह घाट पर स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम तक ले जाने में इस्तेमाल की जाती हैं.
4/4
हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शिष्य हैं. महाराज से मिलने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उनके आश्रम आ चुके हैं. प्रेमानंद महाराज से कई नामचीन लोग और प्रमुख संत भी उनसे भेंट कर चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
May 25, 2025, 21:49 IST