Mahakumbh Stampede News: प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में आज भगदड़ मची. इस भगदड़ में कुछ लोग घायल हैं और कुछ के मरने की आशंका है. इस पर पीएम मोदी ने दुख जताया. दिल्ली में भाजपा की संकल्प रैली में पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे पर कहा कि मुझे दुख है. पीएम ने कहा, आज की चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले, मैं महाकुंभ में हुई दर्दनाक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं प्रभावित परिवारों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं. कई लोग घायल भी हुए हैं. मैं उत्तर प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में हूं. थोड़ी देर के लिए पवित्र डुबकी की प्रक्रिया बाधित हुई थी लेकिन पिछले कुछ घंटों से यह सुचारू रूप से चल रही है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में चलती स्कूटी पर रोमांस करते एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. पीछे से चल रहे कार सवार ने यह वीडियो बनाया है. दुर्ग और भिलाई के बाद अब कांकेर से सड़क पर बेशर्मी का ऐसा वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगी है.
मिलावटी दूध की बढ़ती समस्या के बीच सीकर में तकनीक ने नई उम्मीद जगाई है. अब यहां एटीएम मशीन से शुद्ध, ताज़ा और सुरक्षित दूध मिल रहा है. कार्ड स्वाइप या QR कोड स्कैन कर उपभोक्ता आसानी से दूध प्राप्त कर सकते हैं. यह पहल न केवल नकली दूध से मुक्ति दिला रही है बल्कि बिचौलियों को भी खत्म कर रही है.
Narsinghpur News: नरसिंहपुर में किसान संघ के सदस्यों और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे के बीच जमकर बहस हो गई. किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने थाना प्रभारी पर पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगाए, जिससे गौरव चाटे गुस्से में आ गए और मौके पर तीखी झड़प हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.
राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर केमिकल से भरे एक टैंकर की गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से हुई टक्कर के बाद करीब 200 सिलेंडर फट गए, जिसके बाद वहां भयंकर आग लग गई. इधर, जेल से छूटने के बाद आजम खान से पहली बार मिलने के लिए अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. जिसके बाद अखिलेश यादव ने सरकार बनने के बाद आजम खान पर लगे झूठे मुकदमे हटाने का वायदा दोहरा दिया. वहीं, मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बदमाश ने रेस्टोरेंट में घुसकर मैनेजर पर गोलियां बरसा दीं, जिसके बाद वहां दहशत मच गई और असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में उनके भाई की गिरफ्तारी से सनसनी मच गई. देखें, आज की बड़ी खबरें
बंगाल में कुछ उपद्रवियों ने बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया. अब खगेन मुर्मू ने News18 India को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. सांसद ने कहा कि एक आदिवासी पर हमला किया गया और घुसपैठिये इसमें शामिल थे. मुझे बहुत दर्द हो रहा है, ठीक नहीं हूं. खाना चबा नहीं पा रहा हूं, लिक्विड भोजन ले रहा हूं. चेहरे की हड्डियां टूट गई हैं. हमलाकरने वाले ‘दीदी दीदी’ के नारे लगा रहे थे. ये सारे घुसपैठिए हैं. अब तक किसी हमलावर को पकड़ा नहीं गया है.