Advertisement

BJP का मंत्री अनिल शर्मा को फरमान, ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम में रहें मौजूद

Last Updated:

सीएम जयराम ठाकुर इस दिन पांवटा में मौजूद रहेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनसभा थानाकलां में होगी. यहां पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम धर्मशाला में होगा.

BJP का मंत्री अनिल शर्मा को फरमान, ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम में रहें मौजूदअनिल शर्मा. (फाइल फोटो)
कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के पुत्र और पिता कांग्रेस में चले गए हैं. अब अनिल शर्मा की पहली अग्निपरीक्षा होने वाली है. 31 मार्च को ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत छोटी-छोटी जनसभाएं पूरे देश में हो रही हैं.

पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 500 स्थानों पर कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. हिमाचल में चार स्थानों में कार्यक्रम होंगे, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम जाहू में होगा.

यहां पर मंडी जिला के तमाम बड़े नेताओं और मंत्रियों को उपस्थित होना होगा. वहीं जिले से ही ताल्लुक रखने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा को लेकर भाजपा का बड़ा बयान आया है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा को भी मौजूद रहना होगा. अगर वे पार्टी के साथ हैं तो उन्हें यहां मौजूद रहना चाहिए. बहरहाल, अब देखना यह है कि अनिल शर्मा 31 मार्च शाम को साढ़े 4 से 5 बजे के बीच यहां मौजूद रहते हैं या नहीं. इन कार्यक्रमों की जानकारी बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी.

सीएम जयराम ठाकुर इस दिन पांवटा में मौजूद रहेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनसभा थानाकलां में होगी. यहां पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम धर्मशाला में होगा. यहां पर पूर्व सीएम शांता कुमार रहेंगे. साथ ही सभी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल की सियासत के ‘चाणक्य’: दो दशकों में 4 बार पार्टियां बदल चुके हैं सुखराम

पिता-बेटे के कांग्रेस में जाने पर बोले मंत्री अनिल शर्मा-BJP में ही रहूंगा, कांग्रेस में नहीं जाऊंगा

त्रियुंड से लापता दिल्ली का युवक सुरक्षित मिला, 8 दिन पानी पीकर रहा जिंदा

जीत को लेकर BJP सांसद अनुराग ठाकुर आश्वस्त, बोले-जीत का चौका लगाऊंगा

मंत्री अनिल शर्मा के इस्तीफे के बारे में हाईकमान से ली जाएगी सलाह : सीएम

70 साल बाद भी सड़क को तरस रहे पलगोट के बाशिंदे, लोस चुनाव में दबाएंगे NOTA!
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homehimachal-pradesh
BJP का मंत्री अनिल शर्मा को फरमान, ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम में रहें मौजूद
और पढ़ें