आखिर कैसा होता होगा 100 साल पुराने अंडे का स्वाद ? बदल जाती है शक्ल-सूरत भी
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
100 Years Old Egg Taste : अपने आपमें किसी अंडे का एक सदी तक प्रिज़र्व किया जाना ही आश्चर्यजनक है और फिर उसका स्वाद लेना तो वाकई क्रेज़ी है.

Weird Food : यूं तो अगर रात का खाना भी हमें सुबह खाने (Stale Food) को दिया जाए तो हम उसे बासी मानकर मुंह बनाने लग जाते हैं लेकिन अगर आपको 100 साल पुराना अंडा खाने (How Does Century Egg Tastes) को दिया जाए तो ? सुनकर ही आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन एक महिला ने सदी भर पुराना अंडा खाकर लोगों को इंटरनेट पर दिखाया है और इसका स्वाद भी बताया है.
महिला को इतना पुराना अंडा (Century Egg Taste) खाते हुए देखकर आप भले ही मुंह बना लें, लेकिन वो इसे मज़े से टेस्ट कर रही है और लोगों को इसके स्वाद और प्रिज़र्वेशन से जुड़ी जानकारी भी दे रही है. वीडियो में दिख रही सबसे खास बात ये है कि अंडा 100 साल बाद भी ऊपर से सफेद ही है और इसे तोड़ने पर जो कुछ निकलता है, वो आम अंडों से बिल्कुल अलग है.
बदल चुका है अंडे का रूप-रंग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडा देखने में तो सामान्य अंडों जैसा ही है. सफेद अंडे को जब महिला तोड़ती है तो आसानी से इसका छिलका निकल जाता है और अंदर जो निकलता है वो एग व्हाइट या पीली जर्दी नहीं होती बल्कि कुछ काला सा तत्व है. 100 साल पुराना यह अंडा चर्चा में इसलिए है क्योंकि इस अंडे को लोग सेंचुरी एग (Century Egg) कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सेंचुरी एग को 100 साल तक मिट्टी, राख, चूना और नमक जैसी सामग्रियों के साथ रखा जाता है, जिससे अंडे का आंतरिक रूप रंग बदल चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडा देखने में तो सामान्य अंडों जैसा ही है. सफेद अंडे को जब महिला तोड़ती है तो आसानी से इसका छिलका निकल जाता है और अंदर जो निकलता है वो एग व्हाइट या पीली जर्दी नहीं होती बल्कि कुछ काला सा तत्व है. 100 साल पुराना यह अंडा चर्चा में इसलिए है क्योंकि इस अंडे को लोग सेंचुरी एग (Century Egg) कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सेंचुरी एग को 100 साल तक मिट्टी, राख, चूना और नमक जैसी सामग्रियों के साथ रखा जाता है, जिससे अंडे का आंतरिक रूप रंग बदल चुका है.
View this post on Instagram
महिला ने बताया अंडे का स्वाद
वीडियो में महिला गहरे रंग की अंडे की जर्दी को दो हिस्सों में बांटकर इसकी एक बाइट खाती है. महिला के मुताबिक इस अंडे का स्वाद सामान्य अंडों से एकदम अलग था. अंडे का स्वाद थोड़ा क्रीमी यानि मलाई जैसा हो चुका था. महिला इसकी बनावट और उसके स्वाद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहती है कि ऐसे 100 साल पुराने अंडे का इस्तेमाल रेमन, टोफू और अन्य तरह के सॉस के साथ किया जाता है. इसे साइड डिश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद अंडे को खाने की इच्छा जताई है जबकि कुछ लोग इसे देखने के बाद ही जीवन में कभी भी नहीं खाने की बात कह रहे हैं.
वीडियो में महिला गहरे रंग की अंडे की जर्दी को दो हिस्सों में बांटकर इसकी एक बाइट खाती है. महिला के मुताबिक इस अंडे का स्वाद सामान्य अंडों से एकदम अलग था. अंडे का स्वाद थोड़ा क्रीमी यानि मलाई जैसा हो चुका था. महिला इसकी बनावट और उसके स्वाद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहती है कि ऐसे 100 साल पुराने अंडे का इस्तेमाल रेमन, टोफू और अन्य तरह के सॉस के साथ किया जाता है. इसे साइड डिश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद अंडे को खाने की इच्छा जताई है जबकि कुछ लोग इसे देखने के बाद ही जीवन में कभी भी नहीं खाने की बात कह रहे हैं.
About the Author
Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें