Advertisement

भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में Volkswagen की एंट्री, टेस्टिंग के दौरान दिखा नया मॉडल

Written by:
Last Updated:

Volkswagen भी भारत में बढ़ती ईवी लोकप्रियता पर नजर गड़ाए हुए है. एक तरफ कंपनी जहां भारत में एमईबी घटकों के साथ महिंद्रा की आपूर्ति कर रही है, वहीं Volkswagen इसी प्लेटफॉर्म पर अपनी कार भारत में लॉन्च कर सकती है

भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में Volkswagen की एंट्री, नई ईवी की टेस्टिंग शुरूVolkswagen भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी.
नई दिल्ली. Volkswagen बीते कुछ वक्त से काफी चर्चा में रही है. इसका बड़ा कारण है कि कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा को MEB प्लेटफॉर्म के लिए लाइसेंस दिया है. महिंद्रा इसे INGLO प्लेटफॉर्म कहता है. कंपनी ने जो 5 कार कॉन्सेप्ट बीते 15 अगस्त को शोकेस किए थे वो इलेक्ट्रिक कारें इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी. फोर्ड के बाद महिंद्रा अपने एमईबी प्लेटफॉर्म के लिए फॉक्सवैगन का दूसरा ग्राहक है.

इन सब के बीच Volkswagen भी भारत में बढ़ती ईवी लोकप्रियता पर नजर गड़ाए हुए है. एक तरफ कंपनी जहां भारत में एमईबी घटकों के साथ महिंद्रा की आपूर्ति कर रही है, वहीं Volkswagen इसी प्लेटफॉर्म पर अपनी कार भारत में लॉन्च कर सकती है.
टेस्टिंग के दौरान आई नजर
हाल ही में Volkswagen की एक इलेक्ट्रिक कार को पुणे, महाराष्ट्र में सड़क पर 77 kWh बैटरी के साथ देखा. यह कार Skoda Enyaq iV 80X है. अब पता चलता है कि VW ID.4 GTX में भी 77 kWh बैटरी दी जाएगी. ID.4 GTX हाई परफॉर्मेंस एडिशन है. ID.4 Volkswagen के बाकी ID लाइनअप की तरह ही दिखता है. यह VW के ID Crozz कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे 2020 Auto Expo में शोकेस किया गया था.
महिंद्रा Vs टाटा
महिंद्रा Volkswagen के MEB प्लेटफॉर्म का यूज करके भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार पर अपना फुटप्रिंट मजबूत करेगी. भारत में महिंद्रा की टक्कर सीधे एक और स्वदेशी कंपनी टाटा से होगी. टाटा ने भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. टाटा की नेक्सॉन भारत की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है. यह कार वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में Volkswagen की एंट्री, नई ईवी की टेस्टिंग शुरू
और पढ़ें