नीतीश कुमार को लेकर अटकलों पर लगा विराम, बीजेपी ने JDU से गठबंधन पर किया बड़ा ऐलान
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सत्ता के गलियारे में यह चर्चा थी कि आने वाले दिनों में जेडीयू का भाजपा के साथ एक बार फिर से गठबंधन हो सकता है. इसे लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में बड़ा ऐलान किया गया है.
बिहार बीजेपी प्रभारी ने कहा कि अब भाजपा नीतीश कुमार के साथ कोई समझौता नहीं करेगी.पटना. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में बड़ा ऐलान किया गया है. नेतृत्व की तरफ से साफ कर दिया गया कि अब जेडीयू से कोई समझौता नहीं होगा. प्रभारी विनोद तावड़े ने नेतृत्व की तरफ से यह जानकारी दी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रभारी ने कहा, ‘2020 चुनाव में सहयोगी जेडीयू की कम सीट होने के बाद भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सम्मान दिया. लेकिन नीतीश कुमार ने पाला बदलकर पीएम मोदी का अपमान किया है.’
बिहार बीजेपी के इस ऐलान से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में जेडीयू का गठबंधन भाजपा के साथ नहीं होगा. बता दें, बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सत्ता के गलियारे में यह चर्चा थी कि आने वाले दिनों में जेडीयू का भाजपा के साथ एक बार फिर से गठबंधन हो सकता है. लेकिन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए ऐलान से इन चर्चाओं पर एक तरह से विराम लग गया.
दरभंगा मे बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए विनोद तावड़े ने कहा, ‘इस संबंध में हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. दोनों नेताओं ने साफ कर दिया है कि हम किसी भी सूरत में जदयू से गठबंधन नहीं करेंगे. नीतीश कुमार के साथ एक राजनीतिक स्थिति यह है की वे किसी के सगे नहीं हैं.’
इसके अलावा विनोद तावड़े ने कहा, ‘ऐसा कहा जा सकता है कि ऐसा कोई सगा नहीं नीतीश ने जिसको ठगा नहीं. नीतीश कुमार ने सबसे पहले देवीलाल को ठगा, इसके बाद लालू यादव, रामविलास पासवान, जॉर्ज फर्नांडिस, शरद यादव के बाद अब भाजपा उनकी शिकार बनी है.’ विनोद तावड़े ने कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर्थिक व सामाजिक विकास के विरोधी हैं. केंद्र सरकार द्वारा बिहार को लगातार राशि उपलब्ध करा रही है. इसके बाद भी बिहार का विकास रुका हुआ है.’
उन्होंने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार आई है तभी से बिहार में हमारे महापुरुषों एवं महत्वपूर्ण धार्मिक ग्रंथों पर आघात हो रहे हैं. साथ ही सामाजिक वैमनस्य को बढ़ाया जा रहा है. सरकार विकास के मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. बिहार बीजेपी प्रभारी ने आगे कहा कि आज हम यह कह सकते हैं की बिहार में नीतिगत मुद्दों पर बहस बंद हो गई है और जन विकास के मसलों पर महागठबंधन सरकार का कोई ध्यान नहीं है.
About the Author
Prashant Rai
Right now I am working on home page. Prior to this, I have worked on National, Hyperlocal, Entertainment, Feature Desk and Astrology Desk.
Right now I am working on home page. Prior to this, I have worked on National, Hyperlocal, Entertainment, Feature Desk and Astrology Desk.
और पढ़ें