Munger News: तलाकशुदा महिला को दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से प्यार हो गया और वह प्रेग्नेंट हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में एक विचित्र प्रेम या कहें कि जिस्मानी रिश्ते की कहानी और उसका असहज करने वाला परिणाम सामने आया है. यहां एक तलाकशुदा महिला और दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक के बीच प्रेम हो गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं. इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गया और पति से अलग रह रही महिला गर्भवती (Pregnant) हो गई. महिला का आरोप है कि उसके गर्भवती होने के बाद युवक ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. प्यार में धोखा खाई प्रेग्नेंट पीड़िता न्याय के लिए थाने का चक्कर लगाने का मजबूर है. महिला अपने कथित प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इस मामले को लेकर पुलिस भी हैरत में है.
मुंगेर के महिला थाने में हैरत में डालने वाला एक मामला पहुंचा है. इसके अनुसार, एक महिला पति से तलाक लेकर उनसे अलग रह रही थी. इसी बीच, वह रिश्ते में भाई लगने वाले एक शख्स को दिल दे बैठीं. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों ने संग जीने और मरने की कसमें तक खाईं. महिला जब गर्भवती हुई तो पूरी मामले ने नया मोड़ ले लिया. महिला अपने कथित प्रेमी पर शादी का दबाव डालने लगी, लेकिन युवक ने विवाह करने से इंकार कर दिया. अब भाई के प्रेम में गर्भवती हुई महिला ने प्रेमी के साथ रहने को लेकर महिला थाना का दरवाजा खटखटाया है.
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र का है. पति से तलाक होने के बाद महिला अपने मायके में ही रहने लगी. उसी दौरान उनकी दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से दोस्ती बढ़ने लगी. दोस्ती नजदीकियां में तब्दील हो गई. कुछ दिन तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा, फिर दोनों अक्सर मिलने लगे. इसके बाद यह दोस्ती और नजदीकियां प्यार में बदल गया. दोनों के बीच महीनों तक प्यार का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध में स्थापित हुए और पति से तलाक लेकर अलग रह रही महिला प्रेग्नेंट हो गई.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर JDU ने दी ‘चेतावनी’, कुशवाहा का बड़ा बयान
तलाकशुदा महिला ने प्रेग्नेंट होने की जानकारी घरवालों को दी तो कोहराम मच गया. प्रेम के इस कथित रिश्ते को नैतिक रूप देने के लिए महिला के घरवालों ने लड़के के परिजनों को सारी सच्चाई बताई और दोनों की शादी करवाने की मांग रखी. आरोप है कि इस पर महिला के प्रेमी के घरवालों ने उलटे ही कई इल्जाम लगाकर उनके परिजनों को भगा दिया. इसके बाद प्रेम में धोखा खाई महिला और उनके परिजनों ने पुलिस में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
थाने में आवेदन देकर प्रेमी संग रहने की मांग
पूरे प्रकरण के बाद तलाकशुदा गर्भवती प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई. महिला ने पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर कथित प्रेमी के साथ रहने और उसके साथ घर बसाने में मदद देने की गुहार लगाई है. महिला थानाप्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़के पक्ष को भी थाने में आकर अपना पक्ष रखने को कहा है. थानाध्यक्षा ने बताया कि मामले की जांच करते हुए दोनो के बीच समझौता करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
.
Tags: Love Story, Munger news
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे