Advertisement

इस जज के पास तेजप्रताप ने दाखिल की है तलाक की अर्जी, सुनवाई आज

Last Updated:

आज पटना के सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है और सबकी नजरें कोर्ट पर ही आ टिकी हैं. आज कोर्ट में क्या तेजप्रताप यादव की अर्जी मंजूर की जाएगी या फिर खारिज, इस पर सभी की नजरें हैं.

इस जज के पास तेजप्रताप ने दाखिल की है तलाक की अर्जी, सुनवाई आजफाइल फोटो
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. पटना के सिविल कोर्ट स्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश उमा शंकर द्विवेदी के कोर्ट में तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल है. इस अर्जी में क्रूरता के आधार पर तेजप्रताप यादव ने तलाक मंजूर करने की गुहार कोर्ट से लगाई है.

तेजप्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक शादी के बाद दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठा जिसके बाद ये नौबत आई है. 2 नवंबर को दाखिल की गई इस अर्जी के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तेजप्रताप यादव परिवार के समझाने के बाद मान जाएंगे और अपनी अर्जी वापस लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले 27 दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वो तलाक के अपने अटल फैसले पर कायम रहे.

29 नवंबर को पटना के सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है और सबकी नजरें कोर्ट पर ही आ टिकी हैं. कल कोर्ट में क्या तेजप्रताप यादव की अर्जी मंजूर की जाएगी या फिर खारिज इस पर सभी की नजरें हैं. सूत्र बताते हैं कि तेजप्रताप यादव पटना के सिविल कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई के लिए सीधे वहीं पहुंचेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामला: क्या लालू एंड फैमिली ने खड़े कर दिए हाथ !

दूसरी तरफ ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर तेजप्रताप फिर से पारिवार दबाव से बचने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि उनके वकील ही कोर्ट में पक्ष रखें. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी इसी साल 12 मई को चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. तेजप्रताप यादव के वकील यशवंत कुमार शर्मा के मुताबिक शादी के बाद दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठा जिसके बाद ये नौबत आई है.
homebihar
इस जज के पास तेजप्रताप ने दाखिल की है तलाक की अर्जी, सुनवाई आज
और पढ़ें