शेयर बाजार आज गिरा है, जबकि अदानी ग्रुप के तीनों शेयर भाग रहे हैं.
नई दिल्ली. आपको भी किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश जरूर होगी. पर क्या आप जानते हैं अडानी ग्रुप के लगभग हर शेयर ने पिछले काफी समय से जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाई है और निवेश पर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में से कोई भी स्टॉक अगर आपके पोर्टफोलियो में होता तो आप भी आज मज़े में होते.
इन तीनों ही स्टॉक्स ने आज शुरुआती कारोबार में अपना रिकार्ड हाई बनाया है. यह तब है, जबकि आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक अच्छी-खासी गिरावट दिखा रहे हैं. ये तीनों ही स्टॉक गैपअप के साथ खुले और सबने अपने नए हाई बना दिए.
ये भी पढ़ें – फायदे की बात: PNB और फेडरल बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा
अडानी पावर का जवाब नहीं
अडानी पावर लिमिडेट का शेयर तो हर नए दिन अपना नया हाई बना रहा है. इस सप्ताह के बीते चारों कारोबारी सत्रों में अडानी पावर के शेयर ने रिकॉर्ड हाई बनाया है. पिछले तीन सेशन्स में तो इसने अपर सर्किट पर क्लोजिंग दी है. पिछले एक महीने में यह शेयर 40 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है. बात करें पिछले 6 महीनों की तो यह 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहा है. इसी तरह इस साल अब तक इसने 310 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिट्रन दिया है. अडानी पावर ने पिछले एक साल में अब तक 440 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. आज खबर लिखे जाने तक अडानी पावर का शेयर 410 रुपये पर था, जबकि 418.85 रुपये का हाई लगा चुका था.
ये भी पढ़ें – Syrma IPO: ग्रे-मार्केट प्रीमियम में जबरदस्त उछाल, ओपनिंग के दिन कर सकता है मालामाल
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)
यह स्टॉक भी आज गैपअप खुला और कुछ ही देर में 3,694 रुपये पर पहुंचकर अपना लाइफ-टाइम हाई बना दिया. पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन्स में, आज तीसरी बार इसने अपना ही हाई तोड़कर नया हाई बनाया है. शेयर जबरदस्त रैली दिखा रहा है और पिछले एक महीने में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में यह 95 फीसदी के आसपास का रिटर्न दे चुका है. इसी साल, मतलब 2022 में इसने निवेशकों को 110 फीसदी का मुनाफा दिया है. पिछले एक साल की बात करें तो यह ₹1,125 रुपये से चलकर ₹3,694 तक पहुंचा और 225 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगातार पिछले 6 सत्रों से रिकॉर्ड हाई बनाया है. आज भी यह शेयर गैपअप खुला और 3,258.90 रुपये का नया हाई बना दिया. इसी हफ्ते यह स्टॉक 12 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जबकि एक महीने में इसने 30 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है.
यह शेयर पिछले 6 महीनों में 1,685 रुपये से चलकर 3,258 रुपये तक पहुंच गया है. प्रतिशत में यह आंकड़ा 90 फीसदी से अधिक है. पिछले एक साल में इसने लगभग 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह 1,430 से बढ़कर 3,258 रुपये हो गया है.
.
Tags: Adani Group, Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Share market, Stock market
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम