Advertisement

Multibagger Stock: अडानी ग्रुप के 3 शेयरों में निवेश करने वालों ने जमकर कमाया मुनाफा, क्‍या आपके पास भी हैं ये स्‍टॉक्‍स

Last Updated:

अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), और अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में से कोई भी स्टॉक अगर आपके पोर्टफोलियो में होता तो आप भी आज मज़े में होते. तीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

अडानी ग्रुप के 3 शेयरों के निवेशकों ने जमकर कमाया मुनाफा, आपके पास भी थे क्‍याशेयर बाजार आज गिरा है, जबकि अदानी ग्रुप के तीनों शेयर भाग रहे हैं.
नई दिल्ली. आपको भी किसी मल्टीबैगर शेयर की तलाश जरूर होगी. पर क्या आप जानते हैं अडानी ग्रुप के लगभग हर शेयर ने पिछले काफी समय से जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाई है और निवेश पर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में से कोई भी स्टॉक अगर आपके पोर्टफोलियो में होता तो आप भी आज मज़े में होते.

इन तीनों ही स्टॉक्स ने आज शुरुआती कारोबार में अपना रिकार्ड हाई बनाया है. यह तब है, जबकि आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक अच्छी-खासी गिरावट दिखा रहे हैं. ये तीनों ही स्टॉक गैपअप के साथ खुले और सबने अपने नए हाई बना दिए.

अडानी पावर का जवाब नहीं
अडानी पावर लिमिडेट का शेयर तो हर नए दिन अपना नया हाई बना रहा है. इस सप्ताह के बीते चारों कारोबारी सत्रों में अडानी पावर के शेयर ने रिकॉर्ड हाई बनाया है. पिछले तीन सेशन्स में तो इसने अपर सर्किट पर क्लोजिंग दी है. पिछले एक महीने में यह शेयर 40 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है. बात करें पिछले 6 महीनों की तो यह 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहा है. इसी तरह इस साल अब तक इसने 310 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिट्रन दिया है. अडानी पावर ने पिछले एक साल में अब तक 440 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. आज खबर लिखे जाने तक अडानी पावर का शेयर 410 रुपये पर था, जबकि 418.85 रुपये का हाई लगा चुका था.
अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)
यह स्टॉक भी आज गैपअप खुला और कुछ ही देर में 3,694 रुपये पर पहुंचकर अपना लाइफ-टाइम हाई बना दिया. पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन्स में, आज तीसरी बार इसने अपना ही हाई तोड़कर नया हाई बनाया है. शेयर जबरदस्त रैली दिखा रहा है और पिछले एक महीने में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में यह 95 फीसदी के आसपास का रिटर्न दे चुका है. इसी साल, मतलब 2022 में इसने निवेशकों को 110 फीसदी का मुनाफा दिया है. पिछले एक साल की बात करें तो यह ₹1,125 रुपये से चलकर ₹3,694 तक पहुंचा और 225 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगातार पिछले 6 सत्रों से रिकॉर्ड हाई बनाया है. आज भी यह शेयर गैपअप खुला और 3,258.90 रुपये का नया हाई बना दिया. इसी हफ्ते यह स्टॉक 12 फीसदी रिटर्न दे चुका है, जबकि एक महीने में इसने 30 फीसदी का शानदार मुनाफा दिया है.

About the Author

मलखान सिंह
मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से न्यूज़ की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम इनके प्रोफाइल में जुड़ा है. पिछले एक वर्ष से News18Hindi में असोसिएट एटि...और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से न्यूज़ की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम इनके प्रोफाइल में जुड़ा है. पिछले एक वर्ष से News18Hindi में असोसिएट एटि... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
अडानी ग्रुप के 3 शेयरों के निवेशकों ने जमकर कमाया मुनाफा, आपके पास भी थे क्‍या
और पढ़ें