Advertisement

अमेज़न पर लगा 9.6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना, क्यों हुई ऐसी कार्रवाई? जानिए

Last Updated:

इटली में अमेजन पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इटली के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न पर 1.13 अरब यूरो (1.28 बिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही व्यवहार संबंधी उपायों को भी लागू किया है, जिनकी निगरानी एक निगरानी ट्रस्ट द्वारा की जाएगी. प्राधिकरण ने घोषणा की कि अमेज़न पर अपने बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. कंपनी ने बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करते हुए ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. 

अमेज़न पर 9.6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना, क्यों हुई कार्रवाई? जानेंक्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.
नई दिल्ली. इटली में अमेज़न पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इटली की एंटीट्रस्ट अथॉरिटी (Italy’s antitrust authority) ने गुरुवार को बताया कि अमेज़न (Amazon) पर 1.3 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. ये रकम भारतीय करेंसी में 9.6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी अमेज़न (Amazon) पर यूरोप में अपने बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की गई है.

द कंपीटिशन वॉचडॉग (The competition watchdog) ने जारी अपने एक बयान में कहा है कि इटली के बाजार में अमेज़न ने अपने प्रभुत्व (Dominant position) का इस्तेमाल करते हुए अपनी खुद की लॉजिस्टिक सेवाओं के फेवर में काम किया. इसके चलते कंपनी ने अपने प्रभुत्व को और बल दिया और ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाया.

दो सप्ताह पहले भी लगा था जुर्माना
दो सप्ताह पहले भी यूरोप के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में अमेज़न पर 68.7 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया था. यह जुर्माना भी इसी अथॉरिटी ने लगाया था. ये जुर्माना Apple और Beats प्रोडक्ट्स की सेल में एंटी-कंपीटिटिव कॉपरेशन की वजह से लगाया गया है. बीट्स ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनियों के बीच हुए समझौते में Apple और Beats के प्रोडक्ट्स को केवल सेलेक्टेड रिसेलर ही Amazon की इटालियन साइट Amazon.it पर बेच सकते थे. कंपीटिशन वॉचडॉग ने कहा कि ये यूरोपियन यूनियन रूल्स का उल्लंघन है. अथॉरिटी ने 68.7 मिलियन यूरो का फाइन Amazon और 134.5 मिलियन यूरो का फाइन Apple पर लगाया. इसके अलावा Apple और Beats प्रोडक्ट्स पर Amazon.it पर लगे प्रतिबंधों को भी हटाने को कहा गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
अमेज़न पर 9.6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना, क्यों हुई कार्रवाई? जानें
और पढ़ें