Advertisement

आज से तीन दिन बाद किसानों के खाते में आएगी पहली किश्त, पीएम मोदी करेंगे किसान योजना का उद्घाटन

Last Updated:

इस योजना से लगभग 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में दिए जाएंगे.

आज से तीन दिन बाद किसानों के खाते में आएगी पहली किश्त, पीएम मोदी करेंगे किसान योजना का उद्घाटनफाइल फोटो
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को 6 हजार रुपए की सहायता देने की औपचारिक शुरुआत 24 फरवरी को होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्च के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह लाभार्थी किसानों के खाते 2 हजार रुपए की पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे.

पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए पात्र किसानों को पहली किस्त जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर से होगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के PM इमरान खान के 'दोस्त' आधुनिक भारत के 'जयचंद' हैं: स्मृति ईरानी

प्रधानमंत्री-किसान के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पद रखने वाले, सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), 10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन पाने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी, आयकर दाताओं तथा डॉक्टर एवं इंजीनियरों जैसे पेशेवरों को योजना से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: क्या तस्वीर से ईडी के अधिकारियों का मज़ाक उड़ा रहे हैं रॉबर्ट वाड्रा?

इस स्कीम का फायदा 2 हेक्टेयर ज़मीन रखने वाले किसान उठा सकते है. सरकार का कहना है कि इस स्कीम के दायरे में 12 करोड़ किसान आएंगे.अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Scheme) योजना के तहत सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान में 180 रुपए किलो हुआ टमाटर, दिखने लगा भारत की कार्रवाई का असर

इस योजना से लगभग 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में दिए जाएंगे.

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
आज से तीन दिन बाद किसानों के खाते में आएगी पहली किश्त, पीएम मोदी करेंगे किसान योजना का उद्घाटन
और पढ़ें