पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर हो रहा है धोखा! भूलकर भी न करें ये काम
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इंडियन ऑयल के नाम पर पेट्रोल पंप डीलरशिप देने को लेकर फर्जीवाड़ा हो रहा है.

अगर आप पेट्रोल पंप डीलरशिप लेने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. पेट्रोल पंप बांटने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के नाम पर डीलरशिप देने को लेकर फर्जीवाड़ा हो रहा है. कंपनी ने इसको लेकर सावधान किया है. IOC के मुताबिक, उसके नाम पर एक फर्जी वेबसाइट चल रही है. इस वेबसाइट पर रिटेल आउटेल डीलरशिप लेने की खातिर आवेदन मंगाए जा रहे हैं. (ये भी पढ़ें: आप भी ले सकते हैं इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप, जानिए पूरा प्रॉसेस)
ऑयल कंपनी ने लोगों को सतर्क किया है. उसने कहा है कि कुछ लोग या ऑर्गेनाइजेशन इंडियन ऑयल की फर्जी वेबसाइट से लोगों को रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) डीलरशिप लेने का ऑफर दे रही हैं. इंडियन ऑयल के नाम से लोगों को ई-मेल, पत्र और कॉल कर डीलरशिप की गारंटी दी जा रही है. कंफर्म डीलरशिप के लिए जालसाज एडवांस फीस मांग रहे हैं. (ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप खोलकर लाखों कमाने का मौका, तेल कंपनियां दे रहीं 65 हजार नए लाइसेंस)
कंपनी ने कहा है कि नए पेट्रोल पंप का आवेदन करने वाले सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in जाएं. यहां आपको पेट्रोल पंप खोलने की पूरी जानकारी मिलेगी. इंडियन ऑयल ने पेट्रोल पंप आवेदन के लिए किसी एजेंसी, व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है और नहीं किसी ऑथोराइज्ड एजेंसी या व्यक्ति को पैसे क्लेक्ट करने के लिए अधिकृत किया है. अगर आपके साथ फर्जी वेबसाइट पर डिटेल देने के बाद कोई भी धोखाधड़ी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी. (ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मालिक बनने का मौका, अप्लाई करने के लिए क्लिक करें)
ऑयल कंपनी ने लोगों को सतर्क किया है. उसने कहा है कि कुछ लोग या ऑर्गेनाइजेशन इंडियन ऑयल की फर्जी वेबसाइट से लोगों को रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) डीलरशिप लेने का ऑफर दे रही हैं. इंडियन ऑयल के नाम से लोगों को ई-मेल, पत्र और कॉल कर डीलरशिप की गारंटी दी जा रही है. कंफर्म डीलरशिप के लिए जालसाज एडवांस फीस मांग रहे हैं. (ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप खोलकर लाखों कमाने का मौका, तेल कंपनियां दे रहीं 65 हजार नए लाइसेंस)
कंपनी ने कहा है कि नए पेट्रोल पंप का आवेदन करने वाले सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in जाएं. यहां आपको पेट्रोल पंप खोलने की पूरी जानकारी मिलेगी. इंडियन ऑयल ने पेट्रोल पंप आवेदन के लिए किसी एजेंसी, व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया है और नहीं किसी ऑथोराइज्ड एजेंसी या व्यक्ति को पैसे क्लेक्ट करने के लिए अधिकृत किया है. अगर आपके साथ फर्जी वेबसाइट पर डिटेल देने के बाद कोई भी धोखाधड़ी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी. (ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप मालिक बनने का मौका, अप्लाई करने के लिए क्लिक करें)
Public is advised to visit ONLY the official website https://t.co/NvF28miwOs for authentic & official information regarding Retail outlet dealership. Read the notice for more details. pic.twitter.com/KoJKFwVBg1
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) December 13, 2018
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें