दिल्ली में यमुना पर चलेंगे 'फेरी क्रूज', मेट्रो से ज्यादा शानदार सफर, जानिए कहां से कहां तक चलाने की तैयारी
Reported by:
Written by:
Last Updated:
Ferry Cruise Service in Delhi: दिल्ली में यमुना नदी पर 6 किलोमीटर के जलमार्ग पर यह क्रूज चलेगा. इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

दिल्ली. राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर फेरी क्रूज सर्विस शुरू करने के लिए आज MOU साइन होगा. दरअसल, दिल्ली की बीजेपी सरकार अब यमुना में क्रूज सेवा शुरू करने जा रही है. सोनिया विहार से जगतपुर तक 6 किलोमीटर के जलमार्ग पर यह क्रूज चलेगा. दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम ने इस परियोजना के लिए योग्य ऑपरेटर की तलाश में टेंडर जारी किया. प्रस्ताव के अनुसार, इस क्रूज सेवा में दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली नावें होंगी, जो सोनिया विहार से शुरू होकर जगतपुर (शनि मंदिर) तक जाएंगी और फिर वापसी करेंगी. क्रूज का कुल सफर 7 से 8 किलोमीटर का होगा.
दिल्ली जल बोर्ड, इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया , दिल्ली विकास प्राधिकरण और बाढ़ नियंत्रण विभाग मिलकर इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं. इसमें फ्लोटिंग जेटी, नेविगेशनल सुविधाएं और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की भी व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें- मेहनतकश मजदूर भाई ध्यान दें! ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 30.68 करोड़ के पार, फ्री बीमा समेत मिलते हैं ये फायदे
क्या होता है फेरी क्रूज सर्विस
फेरी एक तरह नाव है जो यात्रियों और माल को जलमार्ग से उस पार से उस पार ले जाती है. इस तरह की बोट और क्रूज को वाटर टैक्सी या वाटर बस कहा जाता है.
क्या होगी नाव की क्षमता
परियोजना के तहत शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड नावें उपलब्ध कराई जाएंगी. ये नावें 20 से 30 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली होंगी और 5 से 7 नॉट्स की रफ्तार से चलेंगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट्स, अनाउंसमेंट सिस्टम और इनबोर्ड बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
About the Author
Chandrashekhar Gupta
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे...और पढ़ें
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें