Advertisement

NTPC Q4 Result : शेयरधारकों को मिलेगा 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा

Written by:
Last Updated:

एनटीपीसी को मार्च तिमाही में 5,199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इसके अलावा कंपनी की आय 23.12 फीसदी बढ़कर 37,085 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 16,676 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

NTPC Q4 Result : शेयरधारकों को मिलेगा ₹3 का फाइनल डिविडेंड, मुनाफा 12% बढ़ाएनटीपीसी के बोर्ड ने 3 रुपये प्रति शेयर लाभांश की सिफारिश की.
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) को वित्त वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही में 5,199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए 4,649 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है. ईटी के अनुसार, मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली कंपनी की आय 23.12 फीसदी बढ़कर 30,102.6 करोड़ रुपये से 37,085 करोड़ रुपये हो गई है.

तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. समीक्षाधीन वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 33,293 करोड़ रुपये थी. वार्षिक आधार पर कंपनी का EBITDA 7,773 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,425 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 25.82 फीसदी से बढ़कर 30.81 फीसदी हो गया है.

पूरे वित्त वर्ष में 14 फीसदी बढ़ा मुनाफा
कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 16,676 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह 2020-21 के 14,635 करोड़ रुपये के मुनाफे से 14 फीसदी अधिक है. कंपनी को पूरे वित्त वर्ष में 1,32,669 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 1,11,531 करोड़ रुपये थी.
3 रुपये का डिविडेंड
एनटीपीसी के बोर्ड ने बीते वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. इससे पहले, फरवरी 2022 में कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 150 रुपये के करीब बंद हुआ. एक साल में कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बाजार विश्लेषकों ने एनटीपीसी के शेयरों की खरीदने की सलाह दी है.
कंपनी का कारोबार
मार्च 2022 तिमाही में पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति बढ़कर 52.28 मिलियन मीट्रिक टन हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 45.68 मिलियन मीट्रिक टन थी. वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष में पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति बढ़कर 195.63 मिलियन मीट्रिक टन पहुंच गई जो वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 170.24 मिलियन मीट्रिक टन थी. कंपनी का औसत पावर टैरिफ वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 3.98 रुपये प्रति यूनिट हो गया. यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 3.77 रुपये प्रति यूनिट था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
NTPC Q4 Result : शेयरधारकों को मिलेगा ₹3 का फाइनल डिविडेंड, मुनाफा 12% बढ़ा
और पढ़ें