विलय के बाद पीएनबी, यूबीआई और ओबीसी बैंक की एक ही वेबसाइट होगी.
नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में दो सरकारी बैंकों- ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के मर्जर होने के बाद बड़ी संख्या में इन दोनों बैंक के ग्राहकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. पीएनबी ने बैंकिंग से जुड़े सवालों को लेकर ऐसे ग्राहकों के लिए पूरी सूचना जारी की है.
सवाल- क्या बंद हो जाएंगे टोल फ्री नंबर और ई-मेल आईडी?
जवाब-PNB ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक सवाल जारी कर उसका जवाब देते हुए कहा कि मर्जर के बाद कोई भी टोल फ्री नंबर बंद नहीं होगा. साथ ही, किसी भी ई-मेल आईडी को बंद नहीं किया जाएगा. अगर लॉकडाउन में कोई परेशानी हो तो आप अपने पुराने नंबर पर फोन कर सकते है.
सवाल- मर्जर के बाद ATM से कैश निकालने पर कोई रोक तो नहीं है?
जवाब-बिल्कुल नहीं. बैंक ने कहा है कि कैश निकालने की लिमिट पहले की ही तरह समान रहेंगी. हां, हर रोज के लिए तात्कालिक लिमिट तीन बार की है.
सवाल- केवाईसी अपडेट करना कितना जरूरी?
जवाब-पीएनबी ने स्पष्ट किया है कि अगर पुराने बैंक के रिकॉर्ड में आपकी केवाईसी अपडेटेड है तो आपको मर्जर के बाद दोबारा केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करने की कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में मोदी सरकार बेच रही बाजार भाव से सस्ता सोना! जाने यहां
सवाल- अकाउंट डिटेल बदल तो नहीं जाएंगे?
जवाब- पीएनबी का कहना है कि मर्जर के बाद भी आपके बैंक अकाउंट डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, IFSC, MICR और Debit Card अगली सूचना तक वैसे ही काम करते रहेंगे.
सवाल- चेकबुक और पासबुक का क्या होगा?
जवाब- पंजाब नेशनल बैंक ने सार्वजिक सूचना में बताया है कि अगली सूचना तक आपके पहले के बैंक के चेकबुक और पासबुक वैलिड रहेंगे और सामान्य रूप में काम करते रहेंगे.
सवाल- क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?
जवाब- ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों का कार्ड वैसे ही काम करता रहेगा. हां, जब आपका कार्ड एक्सपायर हो जाएगा तब आपको पीएनबी नाम वाला क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा.
सवाल- पीएनबी एटीएम एक्सेस कर पाएंगे?
जवाब- बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक पीएनबी के एटीम में बिना किसी चार्ज के एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि इसमें आरबीआई की तरफ से जारी शर्ते लागू होती हैं.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें-https://www.pnbindia.in/downloadprocess.aspx?fid=Zu0vAs1Rv/cicTxP88flVQ==
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Banking services, Business news in hindi, Pnb share price
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं