पब्लिक प्रोविडेंट फंड
नई दिल्ली. पब्लिक प्रोविडेंट फंड उन निवेशकों को आकर्षित करता है जो गारंटीड और टैक्स-फ्री रिटर्न की तलाश में हैं. हालांकि, पीपीएफ ब्याज दर 2013 से लगातार गिर रही है. जबकि 2014 में पीपीएफ निवेश की सीमा 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष कर दी गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2013 से 2022 पीपीएफ पर ब्याज 1.7 प्रतिशत घटाकर 8.8 प्रतिशत से 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है.
वित्त मंत्रालय तिमाही आधार पर पीपीएफ ब्याज दर में संशोधन करता है. वित्त वर्ष 2022-23 की अगली तिमाही के लिए ब्याज दर की घोषणा दिसंबर 2022 के अंत तक की जाएगी. यहां देखें कि पिछले 10 वर्षों में पीपीएफ की ब्याज दर में क्या बदलाव आया है.
ये भी पढ़ें: Fixed Deposit Calculator: ₹1 लाख की एफडी पर मिलेगा ₹27,760 ब्याज, इस बैंक ने दिया ऑफर
01.04.2012 से 31.03.2013 के बीच पीपीएफ की ब्याज दर 8.8% थी और निवेश की सीमा 1 लाख रुपये/वर्ष थी.
2014 में पीपीएफ ब्याज दर
01.04.2013 से 31.03.2014 के बीच पीपीएफ की ब्याज दर 8.7% थी और निवेश की सीमा 1 लाख रुपये/वर्ष. 01.04.2014 से 31.03.2016 के बीच पीपीएफ की ब्याज दर 8.7% थी और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये/वर्ष थी.
2015 और 2016 में पीपीएफ ब्याज दर
01.04.2016 से 30.09.2016 के बीच पीपीएफ की ब्याज दर को संशोधित कर 8.1% कर दिया गया, जबकि निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष थी.
2017 में पीपीएफ ब्याज दर
01.10.2016 से 31.03.2017 के बीच पीपीएफ ब्याज दर को और घटाकर 8% कर दिया गया और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये / वर्ष थी. 01.04.2017 से 30.06.2017 के बीच, पीपीएफ ब्याज दर को संशोधित कर 7.9% कर दिया गया था. 01.07.2017 से 30.09.2017 के बीच, पीपीएफ ब्याज दर को संशोधित कर 7.8% कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है आधार कार्ड, तो कुछ ही घंटों बन जाएगा PAN Card- जान लीजिए तरीका
2018 में पीपीएफ ब्याज दर
01.01.2018 से 30.09.2018 के बीच पीपीएफ ब्याज दर को संशोधित कर 7.6% किया गया और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये / वर्ष थी.
2019 में पीपीएफ ब्याज दर
01.10.2018 से 30.06.2019 के बीच पीपीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8% किया गया और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये / वर्ष थी.
2020 में पीपीएफ ब्याज दर
01.07.2019 से 31.03.2020 के बीच पीपीएफ की ब्याज दर को बढ़ाकर 7.9% किया गया और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये / वर्ष थी.
2021 और 2022 में पीपीएफ ब्याज दर
PPF की ब्याज दर 01.04.2020 से 7.1% पर अपरिवर्तित बनी हुई है और निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये / वर्ष है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PPF, PPF account, Small Saving Schemes
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी किस्मत