नई दिल्ली स्टेशन पर लगे पेड़ की कीमत पर दिल्ली-मुंबई राजधानी की पूरी टिकट बुक हो जाए, खुराक एक कार जितनी
Author:
Last Updated:
सार्वजनिक स्थलों पर आपने पेड़-पौधे बहुत देखे होंगे, जिनकी कीमत सैंकड़ों या हजारों में हो सकती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ऐसी जगह पर लगे पेड़ की लाखों में है और इसकी खुराक भी औसतन एक कार के बराबर है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगे इस पेड़ की कीमत कितनी है? जानिए.

Trees worth lakhs of rupees planted at station. भारतीय रेलवे स्टेशनों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसमें कलाकृतियों से लेकर पेड़-पौधे तक शामिल हैं. इसी दिशा में देश की राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा पेड़ लगाया गया है, जिसकी कीमत सुनकर चौंकना लाजिमी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पेड़ की कीमत पर दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन की पूरी टिकट बुक को जाए. पांच फुट के इस पेड़ की खुराक भी कम नहीं है. औसतन एक कार के बराबर इस पेड़ का महीने का खर्च आता है. यह पेड़ संगीनों के साये में रहता है.
भारतीय रेलवे की कोशिश है कि रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिल सकें. देश की राजधानी में बना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में ऐसा ही एक पेड़ लगा है. यह पेड़ दूर से ही आकर्षक दिखता है. इसलिए यहां से आने वाले यात्री इसे करीब से जरूर देखते हैं और इसके संबंध में पूछताछ करते हैं.
रेलवे के अनुसार इस पेड़ की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. हालांकि यहां इसी तरह के और भी छोटे-छोटे पेड़ लगे हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. इनकी खास देखभाल भी करनी पड़ती है.
रेलवे के अनुसार इस पेड़ की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. हालांकि यहां इसी तरह के और भी छोटे-छोटे पेड़ लगे हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. इनकी खास देखभाल भी करनी पड़ती है.
पार्लियामेंट के सामने से निकलती थी ट्रेन, जानिए क्या था पूरा रूट, क्यों कर दी गई बंद?
यहां से आने वाले यात्री पेड़ के सामने फोटो भी खिंचवाते हैं.
स्टेशन में होर्टिकल्चर के सुपरवाइजर सोनू बताते हैं कि यह पेड़ थाईलैंड से मंगवाया गया है. जब पौधा छोटा होता है, तभी से मोल्ड (घुमावदार) किया जाता है. इस तरह धीरे धीरे इसकी शाखाएं जालीनुमा आकार ले लेती हैं, जो दूर से आकर्षक लगती हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के सभी पेड़ नाजुक हैं, इसलिए देखरेख में खास ध्यान देना होता है. 25 लाख कीमत वाले इस पेड़ को रोजाना प्रोटीन दिया जाता है. महीने में एक लीटर प्रोटीन लगता है. जिसकी कीमत करीब 2500 रुपये के आसपास हेाती है. वहीं खाद-पानी मिलकर करीब 5000 रुपये खर्च का आता है. यानी शहरों में सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट कार के बराबर खर्च आता है. गर्मियों में लू के थपेड़ों से पत्ते पीले हो जाते हैं. इस वजह से लू से बचाने की भी जरूरत होती है.
न ड्राइवर, न कंट्रोलर, एक कबाड़ी ने लगवाई देश की सबसे आधुनिक ट्रेन पर ब्रेक, मच गया हड़कंप और फिर…
सुरक्षा गार्डों की निगरानी में है यह पेड़
यह पेड़ नई दिल्ली स्टेशन पर वीआईपी एंट्री की ओर लगा है. यहां से मंत्री से लेकर सांसद व अन्य विधायक इसी ओर से सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर एंट्री करते हैं. इस वजह से यहां पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. कनाट प्लेस से इस्टेट एंट्री रोड होकर डीआरएम आफिस पार कर यह वीआईपी एंट्री आती है. इस पेड़ को आप भी दूर से निहार सकते हैं.
About the Author
शरद पाण्डेयविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरों में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज, लंदन जा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें