नेटवर्क 18 से पहले दैनिक भास्कर के नेशनल ब्यूरो में कार्यरत रहे. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर से पहले हिन्दुस्तान में रिपोर्टिंग कर चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बुलडोर वाले मुख्यमंत्री के तौर पर भले ही प्रचारित किया जा रहा है लेकिन यूपी सरकार अतिक्रमण हटा कर कुछ ऐसा कर रही है जिसे आने वाले दिनों में देश भऱ के लिए एक माडल के तौर पर पेश किया जाएगा. खासतौर से हाल में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सभी जिलों में खाली जमीनों पर खेलने के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाए जाएंगे. इस तरह से खेलों को बढ़ावा देने के अलावा राज्य सरकार खाली जमीनों पर ओपन जिम और बच्चों के लिए किड्स जोन बनाने जा रही है. सरकार के इस निर्णय की सराहना करनी ही होगी....
एलिवेटेड रोड पर टोल लगता है तो रोजाना आने वाले हजारों वाहन चालकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वाहन चालकों को इसका दूसरा विकल्प मिल जाएगा. हालांकि यह एलिवेटेड रोड नहीं है, लेकिन इस रोड पर सभी कट बंद कर ऐसा बनाया जा रहा है, जिससे लोग बगैर रुके हापुड़ चुंगी तक आ सकते हैं और यहां से न्यू लिंक रोड होते हुए एनएच9 जा सकेंगे....
भारतीय रेलवे के अनुसार 1114 जोड़ा ट्रेनों में तकिया, चादर, कंबल आदि की सुविधा उपलब्ध करानी है. मौजूदा समय 529 जोड़ा ट्रेनों में यह सुविधा चालू हो चुकी है और बची हुई 585 ट्रेनों में यह सुविधा अगले माह उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके लिए सभी जोनों को निर्देश दिए जा चुके हैं....
गाजियाबाद में पिछले कुछ समय में वाहनों पर स्टंट की घटनाओं को देखते हुए एनएचएआई ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की एंट्री पर सख्ती बढ़ा दी है. स्टंट की कुछ घटनाएं ईस्टर्न पेरीफेरल पर भी हुई हैं. इसी को ध्यान में दोपहिया वाहनों पर एंट्री पूरी तरह रोक दी गयी है. हालांकि प्रतिबंध का आदेश नया नहीं है, लेकिन अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी गयी है....
शराब की तय कीमत से अधिक रुपये वसूलने पर आप विक्रेता को गिरफ्तार करवा सकते हैं. गाजियाबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. विक्रेता ने एक ग्राहक से केवल पांच रुपये अधिक वसूले थे. इस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 75000 रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही, विक्रेता को अधिक दाम वसूलने पर गिरफ्तार किया है. ...
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की तर्ज पर स्पोर्ट्स मॉडल विकसित होगा. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने डीएम, नगरायुक्त के अलावा सभी नगर पालिका, परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के तहत ग्रीन बेल्ट, बंजर और चारागाह की भूमि को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराकर स्पोर्ट्स ग्राउंड विकसित किए जाए. ...
सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सड़क हादसे बारिश या कोहरे की तुलना में गर्मी खासकर मई में होते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि ज्यादातर स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां मई माह से शुरू हो जाती हैं. लोग सड़क मार्ग से दूसरे शहर घूमने या रिश्तेदारों के यहां जाते हैं. इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और हादसे होते हैं....
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के एसपी रामानंद कुशवाहा बताते हैं कि गाजियाबाद में सड़कें खूब चौड़ी-चौड़ी हैं. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल के अलावा कई अन्य सड़कें और फ्लाईओवर हैं, जो स्टंटबाजों के लिए पसंदीदा बनते जा रहे हैं. ये सड़कें साफ सुथरी होती हैं. एसपी ट्रैफिक बताते हैं कि स्टंटबाज पुलिस की गैरमौजूदगी को देखते हुए वीडियो बनाने लगते हैं...
मोदी सरकार (Modi government) ने काम के प्रति निष्ठा न रखने वाले, खराब प्रदर्शन और अक्षम अधिकारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बुधवार को रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने 19 अधिकारियों को जबरन वीआरएस दे दिया. इनमें से 10 अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष अधिकारी थे, जो रेलवे के अलग-अलग मंडलों और रेल, कोच फैक्टरी में तैनात थे. इसके अलावा पिछले 75 अधिकारियों को वीआरएस (voluntary retirement scheme) दिया गया है,...
How to get Passport: गाजियाबाद पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट का आवेदन करने से पहले लोगों को जरूरी कागजात जरूर अपडेट करा लेना चाहिए, जिससे उनका पासपोर्ट समय से बन सकें, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. कई लोग आधार कार्ड की फोटो अपडेट नहीं कराते हैं और आवेदन कर देते हैं. गाजियाबाद के साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र व 11 जिलों में चल रहे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में हर तीसरा आवेदक आधार में बिना फोटो अपडेट कराए ही पहुंच रहा है....
Pothole Repair Machine: सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सालाना औसतन 4500 से अधिक सड़क हादसे गड्ढों की वजह से होते हैं. इन हादसों में करीब 2000 लोगोंं की मौत होती हैं और करीब 4000 लोग घायल होते हैं. गड्ढों की वजह से होने वाले सड़क हादसों को कम करने के लिए इस मशीन का निर्माण किया गया है, जिससे हादसों को कम किया जा सके. ये मशीन गड्ढ़ों को जल्द भरने का काम करेगी....
भारतीय रेल (Indian Railway) ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. इस योजना के तहत पहली ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) का संचालन 21 जून को किया जा रहा है. इस ट्रेन का किराया 62300 रुपये है. अगर किसी के पास एक मुश्त भुगतान करने के रुपये नहीं हैं तो भी वो सफर कर सकता है. ऐसे व्यक्तिय ईएमआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. ...
Greenfield Economic Corridor news-नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने गाजियाबाद से कानपुर तक ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर को एक दिन पूर्व मंजूरी दी है. यह कॉरिडोर 380 किलोमीटर लंबा होगा, जो 2025 तक तैयार हो जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार यह कॉरिडोर मेरठ एक्सप्रेस वे को दो जगह से कनेक्ट करते हुए बनाया जाएगा. ...
Railway Station Development News: सूरत रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन में स्टेशन होने की वजह से महत्वपूर्ण स्टेशन है, जो पश्चिमी रेलवे जोन के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है. अधिकारियों के अनुसार स्टेशन के पुर्नविकास में 835 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके के लिए स्टेशन के पूर्व और पश्चिम साइट नई इमारत बनेगी, जो आुधनिक सुविधाओं से लैस होगी...
एनएचएआई ने सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए खास पहल शुरू की है, जिसमें कांट्रैक्टर के भुगतान विवाद का जल्द समाधान किया जा रहा है. इसके लिए कन्सिलिएशन कमेटी ऑफ इन्डिपेंडेन्ट एक्सपर्ट्स (सीसीआईई) बनाई गयी है. कमेटी के सदस्य कांट्रैक्टर और एनएचएआई दोनों से बातकर समाधान का रास्ता निकालते हैं, जिससे कांट्रैक्टर भुगतान पाकर दोबारा तेजी से सड़क निर्माण में जुट जाते हैं....
कनिका कपूर ने गौतम के साथ शादी पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- 'परियों की कहानियां सच हो सकती हैं'
उर्फी जावेद ने अब कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस से लोगों को किया हैरान, देखें उनकी लेटेस्ट PICS
केजरीवाल संग केसीआर पहुंचे दिल्ली के सरकारी स्कूल, तस्वीरों में देखें बच्चों से रूबरू हुए KCR
मेष
वृषभ
मिथुन
कर्क
सिंह
कन्या
तुला
वृश्चिक
धनु
मकर
कुंभ
मीन