Advertisement

भारत पाक वार के बीच अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपके यह जानना जरूरी है, वरना...

Last Updated:

Indo-Pak war- भारत-पाक वार के बीच अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं या करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. वरना आप परेशान हो सकते हैं.

भारत पाक वार के बीच अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आपके यह... जानना जरूरी है,जम्‍मू कश्‍मीर के आसपास सफर करने वालों के लिए जरूरी.
नई दिल्‍ली. भारत-पाक वार के बीच अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं या करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. वरना आप परेशान हो सकते हैं. भारतीय रेलवे ने इस संबंध में लोगों से अपील की है. खासकर जम्‍मू क्षेत्र में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बेहद जरूरी है. वहीं, भारतीय रेलवे लोगों जम्‍मू और आसपास से वापस लाने के लिए स्‍पेशल ट्रेनें भी चला रहा है.

पाकिस्‍तान की ओर से भारत पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसमें सैन्‍य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. गुरुवार की रात जम्‍मू और पठानकोट के आसपास पाक द्वारा ड्रोन ने हमले किए गए. इस दौरान ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री खासे परेशान हो गए. उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि वे क्‍या करें? ट्रेन से उतरना भी ठीक नहीं है और ट्रेन में बैठा रहना कितना सुरक्षित है. इस संबंध में भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है.आप भी जानें-
उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि भारतीय रेलवे सभी जिम्‍मेदार अथॉरिटी, आर्मी, पैरामिलेट्री, लोकल पुलिस और जीआरपी से लगातार को आर्डीनेट बनाए हुए है. इलाके में होने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं जम्‍मू, फिरोजपुर, अंबाला, दिल्‍ली में जिम्‍मेदारी अधिकारियों की तैनाती की गयी है. ये अधिकारी हालातों पर बनाए हुए हैं. इसलिए सफर के दौरान यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे को जब ऐसा महसूस होगा, ट्रेन चलाना सुरक्षित नहीं है. तब फैसला लिया जाएगा.

वहीं रेलवे मंत्रालय के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि भारतीय रेलवे अलर्ट है. यही वजह है कि एक दिन पूर्व ट्रेन से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं यात्रियों को इस बात पर ध्‍यान देना होगा कि सोशल मीडिया में आने वाले सभी मैसेज पर ध्‍यान न दें. पहले उनकी सत्‍यतता की जांच कर लें. सोशल मीडिया में आने वाले इस तरह के मैसेज से भी डर का माहौल बन रहा है.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
भारत पाक वार के बीच अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आपके यह... जानना जरूरी है,
और पढ़ें