Advertisement

इस शख्‍स ने 42 सेकेंड में कमा लिए पौने दो करोड़ रुपये, जानिए कैसे किया कमाल

Edited by:
Last Updated:

जोनाथन मा नामक एक व्‍यक्ति ने महज 42 सेकेंड में 1.75 करोड़ रुपये कमा लिए. यह कमाल उसने अपने अपना एनएफटी (Non fungible Token) संग्रह जारी करके किया. फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुका यह शख्‍य फिल्‍म निर्देशक बनना चाहता है.

इस शख्‍स ने 42 सेकेंड में कमा लिए पौने दो करोड़ रुपये, जानिए कैसे  हुआ यह कमालजोनाथन मा नामक एक व्‍यक्ति ने महज 42 सेकेंड में 1.75 करोड़ रुपए कमा लिए. यह कमाल उसने अपने अपना एनएफटी (Non fungible Token) संग्रह जारी करके किया.
नई दिल्ली. एक यूट्यूबर ने महज 42 सेकेंड में 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जोनाथन मा (Jonathan Ma) नामक इस शख्‍स का YouTube पर Joma Tech नाम से एक चैनल है. कुछ ही सेकेंड में पौने दो करोड़ रुपये जोनाथन मा ने एनएफटी (Non fungible Token) संग्रह जारी करके कमाए हैं.

हालांकि जोनाथन मा को टैक्स आदि काटकर सिर्फ 1 करोड़ 40 लाख रुपये ही मिले हैं. वैसे कुछ ही सेकेंड में यह कमाई भी छप्‍पर फाड़ ही कमाई ही मानी जाएगी. जोनाथन मा पूर्णकालिक यूट्यूबर बनने से पहले फेसबुक और गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं. वह YouTube पर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, क्रिप्टो और तकनीकों से जुड़े वीडियो बनाता है. यूट्यूब पर मा के 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. उसका उद्देश्य फिल्म निर्देशक बनना है. इसीलिए उसने NFT लॉन्च किया है.
ये भी पढ़ें :  Stock Market : सावर्जनिक क्षेत्र की इस कंपनी के शेयरों में आ सकता है 40 फीसदी उछाल, क्‍या आपके पास भी है

एनएफटी अर्निंग्स से बना करोड़पति
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जोनाथन मा ने अपना एनएफटी संग्रह जारी किया है. NFT संग्रह के लिए Discord सर्वर बनाया. यह एक सर्वर है जहां केवल एक ही सर्वर वाले लोग अपने एनएफटी संग्रह को देख सकते हैं. जोनाथन का एनएफटी संग्रह को कोई भी व्यक्ति उसके डिस्कॉर्ड सर्वर (निजी सर्वर) पर ही देख सकेगा.
क्या होता है NFT?
NFT का मतलब नॉन फंजिबल टोकन है. NFT बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे ही क्रिप्टो टोकन है. NFT यूनिक टोकन्स होते हैं ये डिजिटल असेट्स होते हैं जो वैल्यू को जनरेट करते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर दो लोगों के पास बिटकॉइन हैं तो वो उन्हें एक्सचेंज कर सकते हैं. एनएफटी डिजिटल संपत्ति जैसे डिजिटल आर्ट, म्यूजिक, फिल्म, गेम्स या आपको किसी कलेक्शन में मिल सकता है. जोनाथन मा ने इस महीने की शुरुआत में अपना संग्रह ‘वैक्सएक्सड डॉग्स’ जारी किया था.

कैसे करता है NFT काम
नॉन फंजिबल टोकन का इस्तेमाल डिजिटल असेट्स या सामानों के लिए किया जा सकता है जो एक दूसरे से अलग होते हैं. इससे उनकी कीमत और यूनिकनेस साबित होती है. ये वर्चुअल गेम्स से आर्टवर्क तक हर चीज के लिए स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं. NFT को स्टैंडर्ड और ट्रेडिशनल एक्सचेंजेज में ट्रेड नहीं किया जा सकता है. इन्हें डिजिटल मार्केटप्लेस में खरीदा या बेचा जा सकता है.

About the Author

Pramod Tiwari
प्रमोद तिवारी साल 2008 से पत्रकारिता की दुनिया से रूबरू हैं और करीब डेढ़ दशक के सफर में कई नामी व प्रतिष्ठित संस्‍थानों में काम कर चुके हैं. सबसे पहले दैनिक जागरण पानीपत में रिपोर्टिंग के साथ कैरियर की शुरुआत क...और पढ़ें
प्रमोद तिवारी साल 2008 से पत्रकारिता की दुनिया से रूबरू हैं और करीब डेढ़ दशक के सफर में कई नामी व प्रतिष्ठित संस्‍थानों में काम कर चुके हैं. सबसे पहले दैनिक जागरण पानीपत में रिपोर्टिंग के साथ कैरियर की शुरुआत क... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
इस शख्‍स ने 42 सेकेंड में कमा लिए पौने दो करोड़ रुपये, जानिए कैसे हुआ यह कमाल
और पढ़ें