अब जोमैटो आपको शेयर बाजार से भी कमाई करने का मौका देगी, जानिए कब तक आएगा IPO
Agency:News18Hindi
Last Updated:
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अगले साल IPO लेकर आ सकती है. इसके अलावा कंपनी विलय और अधिग्रहण पर भी योजना बना रही है.

बेंगलुरु: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) अगले साल की पहली छमाही में IPO ला सकती है. इसके अलावा कंपनी भविष्य में विलय और अधिग्रहण पर भी योजना बना रही है. जोमैटो के संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने अपने कर्मचारियों को ईमेल के जरिये इस बारे में जानकारी दी है.
गोयल ने अपने कर्मचारियों को लिखे गये मेल में कहा, '...हमनें बहुत पूंजी जुटा ली है और बैंक में हमारा कैश करीब 250 मिलियन डॉलर है. यह हमारी अब तक की सबसे ज्यादा कैश है. टाइगर ग्लोबल, टेमासेक, बैली गिफोर्ड और आन्ट फाइनेंशियल ने मौजूदा फंडिंग में हिस्सा लिया है. अभी भी इस राउंड में कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं. हमारा अनुमान है कि बहुत जल्द ही हमारा बैंक कैश 600 मिलियन डॉलर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेजी से चार्ज होने वाली लक्जरी इलेक्ट्रिक कार, ड्राइविंग करते वक्त Alexa करेगी मदद
कैसे खर्च करेगी ये कंपनी
गोयल ने कहा कि कंपनी के पास इस रकम को खर्च करने की कोई तात्कालिक प्लान नहीं है. इस कैश के एक 'वॉर चेस्ट' के तौर पर संचित किया जा रहा है, जिसे भविष्य में विलय व अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कंपनी किसी संभावित बिजेनस कम्पटीशन के लिये इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी ने न्यू यॉर्क स्थित एक इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) से 102 मिलियन डॉलर यानी 760 करोड़ रुपये की फंंडिंग जुटाई है. कंपनी ने यह फंडिंग सीरीज जे फाइनेंसिंग के जरिए उठाई गई. जोमैटो ने रेगुलैटरी फाइलिंग्स (Regulatory Filings) में इस बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें कि टाइगर ग्लोबल की तरफ से यह फंडिंग एक ऐसे समय पर आई, जब कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम की फूडटेक MacRitchie Investments प्रा. लि. से 62 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. यह कंपनी सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट Temasek होल्डिंग्स की एक ईकाई है.
यह भी पढ़ें: लोन मोरिटेरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम आदेश जारी रहेगा, अगली सुनवाई 28 सितंबर को
ईमल में दी गई जानकारी में कहा गया कि जोमैटो के पूर्व कर्मचारियों ने भी अपने स्टार्टअप शुरू किए हैं जो अब तक जोमैओ ESOPs को बेचना चाहते हैं. हम उन्हें इस प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं. कुल मिलाकर अभी तक हमारे पूर्व कर्मचारी अभी तक 30 मिलियन डॉलर यानी 225 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच सकेंगे. इन कर्मचारियों ने औसतन चार गुना प्रीमियम भाव पर अपने शेयर्स बेचा है.
गोयल ने अपने कर्मचारियों को लिखे गये मेल में कहा, '...हमनें बहुत पूंजी जुटा ली है और बैंक में हमारा कैश करीब 250 मिलियन डॉलर है. यह हमारी अब तक की सबसे ज्यादा कैश है. टाइगर ग्लोबल, टेमासेक, बैली गिफोर्ड और आन्ट फाइनेंशियल ने मौजूदा फंडिंग में हिस्सा लिया है. अभी भी इस राउंड में कई बड़े नाम जुड़ रहे हैं. हमारा अनुमान है कि बहुत जल्द ही हमारा बैंक कैश 600 मिलियन डॉलर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे तेजी से चार्ज होने वाली लक्जरी इलेक्ट्रिक कार, ड्राइविंग करते वक्त Alexa करेगी मदद
कैसे खर्च करेगी ये कंपनी
गोयल ने कहा कि कंपनी के पास इस रकम को खर्च करने की कोई तात्कालिक प्लान नहीं है. इस कैश के एक 'वॉर चेस्ट' के तौर पर संचित किया जा रहा है, जिसे भविष्य में विलय व अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कंपनी किसी संभावित बिजेनस कम्पटीशन के लिये इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी ने न्यू यॉर्क स्थित एक इन्वेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) से 102 मिलियन डॉलर यानी 760 करोड़ रुपये की फंंडिंग जुटाई है. कंपनी ने यह फंडिंग सीरीज जे फाइनेंसिंग के जरिए उठाई गई. जोमैटो ने रेगुलैटरी फाइलिंग्स (Regulatory Filings) में इस बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें कि टाइगर ग्लोबल की तरफ से यह फंडिंग एक ऐसे समय पर आई, जब कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम की फूडटेक MacRitchie Investments प्रा. लि. से 62 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. यह कंपनी सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट Temasek होल्डिंग्स की एक ईकाई है.
यह भी पढ़ें: लोन मोरिटेरियम मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम आदेश जारी रहेगा, अगली सुनवाई 28 सितंबर को
ईमल में दी गई जानकारी में कहा गया कि जोमैटो के पूर्व कर्मचारियों ने भी अपने स्टार्टअप शुरू किए हैं जो अब तक जोमैओ ESOPs को बेचना चाहते हैं. हम उन्हें इस प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं. कुल मिलाकर अभी तक हमारे पूर्व कर्मचारी अभी तक 30 मिलियन डॉलर यानी 225 करोड़ रुपये के शेयर्स बेच सकेंगे. इन कर्मचारियों ने औसतन चार गुना प्रीमियम भाव पर अपने शेयर्स बेचा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें