Career Tips: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इन टिप्स से मिलेगी मदद
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Career Tips, Sarkari Naukri, Competitive Exam: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक कर पाना आसान नहीं होता है. दरअसल, इन परीक्षाओं में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जबकि रिक्त पद कम होते हैं. ऐसे में प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने के लिए सही रणनीति बनाना जरूरी है. आप चाहें तो प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए कोचिंग में एडमिशन भी ले सकते हैं. साथ ही सैंपल पेपर व पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र भी सॉल्व करें.

नई दिल्ली (Career Tips, Sarkari Naukri, Competitive Exam). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. हर छात्र लाइफ में कभी न कभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जरूर करता है.
हर छात्र का नॉलेज लेवल बराबर नहीं हो सकता है. ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक खास मूलमंत्र हर किसी के लिए फिट नहीं हो सकता है. हर छात्र अपने-अपने तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और सफलता हासिल करता है. लेकिन, कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो सभी उम्मीदवारों के काम आ सकते हैं.
दिमाग में फिट कर लें ये बातें
1. अपनी परीक्षा को समझें
2. परीक्षा पैटर्न की जानकारी हासिल करें
3. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
4. स्टडी एरिया बनाएं
5. डिस्ट्रैक्शन को दूर करें
6. लक्ष्य पर केंद्रित रहें
7. स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें
1. अपनी परीक्षा को समझें
2. परीक्षा पैटर्न की जानकारी हासिल करें
3. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
4. स्टडी एरिया बनाएं
5. डिस्ट्रैक्शन को दूर करें
6. लक्ष्य पर केंद्रित रहें
7. स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें
8. खुद के नोट्स तैयार करते चलें
9. पिछले वर्षों के प्रश्नों को सॉल्व करें
10. मोटिवेटेड रहें
11. प्रैक्टिस और रिविजन करें
12. अनुभवी लोगों से सलाह लें
13. कमजोर विषयों पर ज्यादा समय दें
14. दृश्य तकनीक की मदद से पढ़ाई करें
15. ग्रुप डिस्कशन में भाग लें
9. पिछले वर्षों के प्रश्नों को सॉल्व करें
10. मोटिवेटेड रहें
11. प्रैक्टिस और रिविजन करें
12. अनुभवी लोगों से सलाह लें
13. कमजोर विषयों पर ज्यादा समय दें
14. दृश्य तकनीक की मदद से पढ़ाई करें
15. ग्रुप डिस्कशन में भाग लें
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या न करें?
1- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय किसी भी तरह की टेंशन न लें. टेंशन की वजह से स्ट्रेस बढ़ेगा, जिससे पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा.
2- आधी-अधूरी तैयारी के साथ परीक्षा न दें. इसलिए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना ज़रूरी है.
3- प्रतियोगी परीक्षा में फेल हो जाने पर हताश होने की जरूरत नहीं है. हताशा की वजह से अनुशासन और उत्साह में कमी आ जाएगी.
4- प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए शर्त है कि पढ़ाई को लेकर अनुशासित रहें और हार्ड वर्क के लिए तैयार रहें. इसमें कोई लापरवाही न करें.
1- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय किसी भी तरह की टेंशन न लें. टेंशन की वजह से स्ट्रेस बढ़ेगा, जिससे पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा.
2- आधी-अधूरी तैयारी के साथ परीक्षा न दें. इसलिए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना ज़रूरी है.
3- प्रतियोगी परीक्षा में फेल हो जाने पर हताश होने की जरूरत नहीं है. हताशा की वजह से अनुशासन और उत्साह में कमी आ जाएगी.
4- प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए शर्त है कि पढ़ाई को लेकर अनुशासित रहें और हार्ड वर्क के लिए तैयार रहें. इसमें कोई लापरवाही न करें.
About the Author
Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
और पढ़ें