Advertisement

Career Tips: विज्ञापन की दुनिया में कमाएं लाखों रुपये, जानिए कौन सा कोर्स है बेस्ट

Edited by:
Last Updated:

Career Tips, Advertising Agency: अगर आप क्रिएटिव हैं तो एडवर्टाइजमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं (Advertisement Job). इस फील्ड में टेक्निकल और राइटर से लेकर ग्राफिक डिजाइनर्स तक के लिए नौकरी के तमाम अवसर उपलब्ध हैं. इस फील्ड में करियर बनाने वाले कैंडिडेट्स का सैलरी पैकेज भी बेहतर होता है. ऑफबीट करियर ऑप्शन (Offbeat Career Options) के तौर पर विज्ञापन का क्षेत्र आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

विज्ञापन की दुनिया में कमाएं लाखों रुपये, जानिए कौन सा कोर्स है बेस्टCareer Tips: क्रिएटिव लोगों के लिए विज्ञापन की दुनिया में बेहतरीन मौके हैं
नई दिल्ली (Career Tips, Advertising Agency). कुछ साल पहले तक डॉक्टर और इंजीनियर के आगे अन्य सभी क्षेत्र काफी फीके लगते थे. लेकिन इन दिनों लोगों का झुकाव ऑफबीट करियर ऑप्शन (Offbeat Career Options) की तरफ बढ़ने लगा है. ऐसा ही एक क्षेत्र है एडवरटाइजिंग का. एडवरटाइजिंग यानी विज्ञापन में करियर बनाने के लिए हर साल कई लोग अप्लाई करते हैं.

किसी भी क्रिएटिव कैंडिडेट के लिए यह करियर ऑप्शन बहुत अच्छा साबित होगा. इस फील्ड में न नौकरी की कमी है और न ही पैसों की (Advertisement Job). इसमें करियर को एक नई दिशा दी जा सकती है. इसमें थ्योरेटिकल नॉलेज से ज्यादा प्रैक्टिकल पर फोकस किया जाता है. इससे जुड़ा कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप करनी ज़रूरी है (Advertising Internship). जानिए इस कोर्स से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात.

एडवर्टाइजिंग कोर्स के लिए जरूरी योग्यता (Advertising Course Eligibility)
1. कैंडिडेट का 12वीं पास होना ज़रूरी है.
2. विज्ञापन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करें.
3. ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं.
4. इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने ज़रूरी हैं.
5. इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं.

इन स्किल्स से जल्दी होंगे सफल
1. प्रभावशाली संवाद
2. प्रस्तुतिकरण एवं प्रबंधन
3. समूह में कार्य करने एवं उसे नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता
4. तनाव प्रबंधन
5. प्रबोधन क्षमता
6. आत्मविश्वास
7. प्रतिस्पर्धी क्षमता
एडवर्टाइजिंग के लिए ज़रूरी कोर्स (Advertising Course)
1. ग्राहक सेवा- मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा या एमबीए
2. स्टूडियो- कमर्शियल या फाइन आर्ट में बीएफए या एमएफए
3. मीडिया- पत्रकारिता, जनसंचार या एमबीए
4. फाइनेंस- सीए, आईसीडब्ल्यूए या एमबीए (फाइनेंस)
5. फिल्म- ऑडियो-विजुअल में विशेषज्ञता
6. प्रोडक्शन- प्री-प्रेस प्रोसेस और प्रिंटिंग में पाठ्यक्रम
करियर ऑप्शन क्या हैं
1. मीडिया रिसर्चर
2. मीडिया प्लानर
3. कॉपीराइटर
4. क्रिएटिव डिपार्टमेंट
5. प्रोडक्शन मैनेजर
6. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
7. डायरेक्टर ऑफ एडवर्टाइजिंग
एडवरटाइजिंग में मिलेगी कितनी सैलरी
एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में 12 से 17 हजार रुपए प्रतिमाह मिल सकते हैं (Advertising Agency Salary). समय और अनुभव के साथ-साथ कैंडिडेट की सैलरी भी बढ़ती जाती है. कम से कम 5 साल का अनुभव होने के बाद कैंडिडेट 40-50 हजार रुपए या इससे ज्यादा भी हर महीने आसानी से कमा सकता है.
यहां से करें कोर्स
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन- 1,23,000 रुपये
2. पंजाब यूनिवर्सिटी- 37,000 रुपये
3. जीसस एंड मेरी कॉलेज, नई दिल्ली- 15,000 रुपये
4. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिल नाडु- 35,000 रुपये
5. पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़- 13,200 रुपये

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homecareer
विज्ञापन की दुनिया में कमाएं लाखों रुपये, जानिए कौन सा कोर्स है बेस्ट
और पढ़ें