Advertisement

CAT Exam 2022: क्या है कैट मॉक टेस्ट? iimcat.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:

CAT Exam 2022, CAT Mock Test 2022: कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को होगी. इस साल आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore) कैट परीक्षा का आयोजन कर रहा है. कैट परीक्षा 2022 का मॉक टेस्ट ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपलोड किया जा चुका है. जानिए कैट मॉक टेस्ट 2022 पेपर कैसे डाउनलोड करें.

तुरंत डाउनलोड करें कैट मॉक टेस्ट 2022, जरूर मिलेगा IIM में एडमिशनCAT Exam 2022: कैट मॉक टेस्ट से कैट परीक्षा पैटर्न समझ सकते हैं
नई दिल्ली (CAT Exam 2022, CAT Mock Test 2022). देश के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थानों यानी आईआईएम में एडमिशन (IIM Admission) के लिए कैट परीक्षा देना जरूरी है. कैट परीक्षा का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है (CAT Full Form). इस साल कैट परीक्षा 27 नवंबर 2022 को होगी (CAT Exam Date). इसका आयोजन आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore) करवा रहा है.

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट को सॉल्व करना बेस्ट माना जाता है. IIM बैंगलोर ने कैट परीक्षा 2022 के लिए कैट मॉक टेस्ट (CAT Mock Test) जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से कैट मॉक टेस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अधिकारियों ने कम दृष्टि वाले और अन्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विशेष कैट मॉक टेस्ट भी जारी किया है.

कैट मॉक टेस्ट क्या है?
कैट मॉक टेस्ट के जरिए उम्मीदवार कैट परीक्षा पैटर्न समझ सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ‘कैट मॉक टेस्ट में पिछले साल के पेपर के प्रश्न शामिल होते हैं. इनसे उम्मीदवारों को कैट एग्जाम पैटर्न और जवाब लिखने का आइडिया मिल जाता है. कैट मॉक टेस्ट में आवंटित समय खत्म होने से पहले ही उम्मीदवार अगले खंड में जा सकते हैं. लेकिन वास्तविक कैट परीक्षा में उम्मीदवार 40 मिनट के बाद ही अगले खंड में जा सकेंगे’ (CAT Exam Pattern).
कैट मॉक टेस्ट कैसे डाउनलोड करें?
कैट मॉक टेस्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
1- सबसे पहले आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
2- होम पेज पर ‘कैट 2022 मॉक टेस्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
4- ‘कैट मॉक टेस्ट लिंक’ पर क्लिक करें.
5- अब लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
6- कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करने से पहले पहले जरूरी निर्देश पढ़ लें.

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homecareer
तुरंत डाउनलोड करें कैट मॉक टेस्ट 2022, जरूर मिलेगा IIM में एडमिशन
और पढ़ें