बड़ी खबर: 1 जुलाई से शुरू होंगे कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एग्जाम, जानें कब आएगा परिणाम
Agency:News18Hindi
Last Updated:
हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर दी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षा की जानकारी.
कोरोना वायरस के चलते इस बार परीक्षा में देरी हो रही है. चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इन परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तारीख भी घोषित कर दी है. हरियाणा सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं के परिणाम 7 अगस्त, 2020 तक घोषित कर दिये जाएंगे. हरियाणा सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
Haryana Government has decided to conduct examinations of students studying in final year in the universities, colleges and technical education institutions of the state from July 1 to 31, 2020. The results of these exams will be declared by August 7, 2020: Haryana Government pic.twitter.com/jpvqHEyTZ9
— ANI (@ANI) June 13, 2020
वहीं दूसरी ओर हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की साइंस विषय की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इससे पहले हरियाणा बोर्ड ने यह तय किया था कि बाकी बचे साइंस के पेपर को आयोजित किए बिना ही परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा. लेकिन बोर्ड ने अपना फैसला बदल लिया है और नई जानकारी के मुताबिक साइंस का पेपर आयोजित होगा और उसके बाद हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि परीक्षा की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:
और पढ़ें