शिक्षा मंत्री निशंक आज फिर होंगे लाइव, परीक्षा से जुड़े सवालों और सुझावों पर होगी बात
Agency:News18Hindi
Last Updated:
एचआरडी मिनिस्टर (HRD Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अध्यापकों से कहा है कि वो कोविड19 (Covid19) के इस मुश्किल वक्त के बीच मन में आए कोई भी सवाल वेबिनार में पूछ सकते हैं और अपने सुझाव भी दे सकते हैं.

नई दिल्ली. मानव संसाधन विकास मंत्री (Human Resource Development Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) एक बार फिर सोशल मीडिया पर लाइव होने जा रहे हैं. छात्रों के साथ दो बार वेबिनार कर उनके सवालों के जवाब देने के बाद निशंक अब टीचर्स के साथ लाइव जुड़ेंगे. निशंक गुरुवार दोपहर 12 बजे टीचर्स के सवालों के जवाब देना शुरू करेंगे. इस वेबिनार को शिक्षा मंत्री निशंक ने आचार्य देवो भव: का नाम दिया है. इस वेबिनार से जुड़ने के लिए सभी शिक्षकों से अपने सवाल और सुझाव के साथ आने को कहा गया है. निशंक के इस लाइव में देशभर के शिक्षक अपने सवाल पूछ सकेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal Nishank) के हालिया वेबिनार को काफी सराहा गया था और वो बेहद सफल भी रहे थे. उन्होंने वेबिनार के जरिये छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनके बीच बन रहे अनिश्चितता के माहौल को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की. अब टीचर्स के साथ वेबिनार में शिक्षा मंत्री निशंक पढ़ाई के नए तौर-तरीकों पर बात कर सकते हैं ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच भी शिक्षा व्यवस्था पर कोई असर न पड़ने दिया जाए.
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal Nishank) के हालिया वेबिनार को काफी सराहा गया था और वो बेहद सफल भी रहे थे. उन्होंने वेबिनार के जरिये छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनके बीच बन रहे अनिश्चितता के माहौल को काफी हद तक दूर करने की कोशिश की. अब टीचर्स के साथ वेबिनार में शिक्षा मंत्री निशंक पढ़ाई के नए तौर-तरीकों पर बात कर सकते हैं ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच भी शिक्षा व्यवस्था पर कोई असर न पड़ने दिया जाए.
आदरणीय अध्यापक गण,#Covid_19 के इस संकट के समय आपके जहन में कई प्रश्न, उलझने और सुझाव होंगे।
मैं 14 मई, 12 pm को आपसे संवाद स्थापित करूँगा।
आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। pic.twitter.com/wS8OSh7nIz
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 13, 2020
ऐसे जुड़ें
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) के लाइव से जुड़ने के लिए टीचर्स को #EducationMinisterGoesLive पर जाना होगा. यहां वे न केवल कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच पढ़ाई और परीक्षा की चुनौतियों को लेकर सवाल पूछ सकेंगे बल्कि अपने बहुमूल्य सुझाव भी दे सकेंगे.
निशंक का तीसरा वेबिनार
शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) का ये तीसरा वेबिनार होगा. इससे पहले उन्होंने छात्रों से सोशल मीडिया के जरिये दो बार संवाद किया था. निशंक ने टीचर्स के साथ अपने वेबिनार की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये साझा की. इसमें उन्होंने लिखा है, आदरणीय अध्यापक गण, #Covid_19 के इस संकट के समय आपके जेहन में कई प्रश्न, उलझने और सुझाव होंगे. मैं 14 मई, 12 बजे आपसे संवाद स्थापित करूंगा. आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने सुझाव साझा कर सकते हैं.
सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले प्रयास में बनीं IAS
Sarkari Naukri: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान में नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन
और पढ़ें