Advertisement

ICAR AIEE 2021Admit Card : एनटीए आज जारी करेगा आईसीएआर प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड

Last Updated:

ICAR AIEE Admit Card : आईसीएआर एआईईई-2021 का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. अभ्यर्थियों केा परीक्षा तिथि और सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी.

ICAR AIEE Admit Card : एनटीए आज जारी करेगा ICAR AIEE का एडमिट कार्डआधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, डाउनलोड करें.
नई दिल्ली. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम (AIEE) 2021 का एडमिट कार्ड आज जारी हो सकता है. आईसीएआर एआईईई-2021 का एडमिट कार्ड परिषद की वेबसाइट icar.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. आईसीएआर एआईईई-2021 का आयोजन सात से नौ सितंबर तक देश भर में विभिन्न शहरों में होगा. आईसीएआर के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिलेगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड मिलने के बाद उस पर दिए गए परीक्षा और कोविड-19 संबंधी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. साथ ही किसी भी तरह की गलती जांच लें. गलती होने की स्थिति में इसकी जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए को दें.

ICAR AIEE 2021 Admit Card ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

– सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट icar.nta.ac.in पर विजिट करें
– अब होम पेज पर आईसीएआर एआईईई-2021 के एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा
– इस पर क्लिक करें
– अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करें
– आईसीएआर एआईईई-2021 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
– इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट कर लें
ये भी पढ़ें 
homecareer
ICAR AIEE Admit Card : एनटीए आज जारी करेगा ICAR AIEE का एडमिट कार्ड
और पढ़ें