Advertisement

RRB Paramedical Result Date: फाइनल आंसर की जारी, कब घोषित होगा परिणाम, जानें

Last Updated:

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) यानी आरआरबी( RRBs) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की (RRB Paramedical final answer keys) जारी कर दिया है. अब जल्‍द ही परिणाम का ऐलान होने वाला है.

RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019 जारीआरआरबी ने पैरामेडिकल स्‍टाफ भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है.
RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) या आरआरबी(RRBs) ने भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की (RRB Paramedical final answer keys) जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं. आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की (RRB Paramedical final answer key) चेक करने के लिये रजिस्‍ट्रेशन नंबर भरना होगा. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद, अब जल्‍द ही आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्‍ट (RRB Paramedical result) की घोषणा कर दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे बोर्ड 31 अगस्‍त के बाद कभी भी परिणामों की घोषणा कर सकता है.

बता दें कि RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019 को भारतीय रेलवे की सभी आधिकारिक रीजनल वेबसाइटों पर जारी किया गया है.

RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019: ऐसे चेक करें
1. अपने रीजन की आरआरअी (RRB) वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए लिंक view QP and Final Answer Key for Exam of Paramedical categories under CEN No. 02/2019 पर क्‍ल‍िक करें.
3. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. अपना रोल नंबर, जन्‍म तिथि, बैच एंटर करें और submit बटन पर क्‍ल‍िक करें.
5. स्‍क्रीन पर आपके फाइनल आंसर की आ जाएगी. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019 नोटिस


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्‍टाफ एग्‍जाम 2019 (Paramedical Staff Exam 2019) का आयोजन 19 से 21 जुलाई 2019 तक किया था और इसके लिये प्रोवीजनल आंसर की घोषणा 5 अगस्‍त 2019 को कर दी गई थी. उम्‍मीदवारों को 28 अगस्‍त 2019 तक आपत्‍त‍ि दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019 जारी किया गया है.

RRB Paramedical Staff Result 2019: जानें कब जारी होंगे नतीजे
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्‍द ही पैरामेडिकल स्‍टाफ परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है. उम्‍मीद की जा रही है कि बोर्ड परिणामों की घोषणा 31 अगस्‍त या सितंबर के पहले सप्‍ताह में कर सकता है. उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्‍ट अपडेट के लिये हमारी वेबसाइट चेक करते रहें.

RRB Paramedical Staff 2019: चयन प्रक्रिया
कंप्‍यूटर आधारित लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिये बुलाया जाएगा. दस्‍तावेजों की सत्‍यता जांचने के लिये उम्‍मीदवारों को अपने ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स दिखाने होंगे.

आरआरबी पैरामेडिकल स्‍टाफ (CEN) No.02/2019 भर्ती प्रक्रिया के तहत बोर्ड कुल 1923 पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है. RRB Paramedical Staff Recruitment 2019 के लिये आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च 2019 से शुरू हुई थी, जो 2 अप्रैल 2019 तक चली.

यह भी पढ़ें: 

IIT बॉम्बे से BTech शख्स ने ज्वॉइन की रेलवे की ग्रुप डी नौकरी

Railway RRB recruitment 2019: 10वीं पास के लिये रेलवे एक बार फिर लाई नौकरी का मौका, जानें डिटेल
homecareer
RRB Paramedical Staff Final Answer Key 2019 जारी
और पढ़ें