UP Board 2020 exam: बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए एक और सख्त कदम, स्टूडेंट्स को बैठने के लिए मिलेगी इतनी जगह
Agency:News18Hindi
Last Updated:
परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा को बैठने के लिए 1.86 वर्गमीटर (20 वर्गफीट) जगह दी जाएगी.

UP Board 2020 exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होनी है. परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. एग्जाम में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए बहुत सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र-छात्रा को बैठने के लिए 1.86 वर्गमीटर (20 वर्गफीट) जगह दी जाएगी.दरअसल बोर्ड पिछले कई सालों से नकल पर नकल कसने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. इसके तहत ही ये कदम उठाया गया है.
इस संबंध में बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित दिया है कि वे खुद स्कूलों में जाकर इस बात का निरीक्षण करें कि उन्हें ये संसाधन उपलब्ध हो सके. सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों की ओर से उपलब्ध संसाधनों की भेजी गई ऑनलाइन रिपोर्ट का सत्यापन करते हुए 15 अक्तूबर तक भेज दें.
ये भी पढ़ें:
इस संबंध में बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित दिया है कि वे खुद स्कूलों में जाकर इस बात का निरीक्षण करें कि उन्हें ये संसाधन उपलब्ध हो सके. सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों की ओर से उपलब्ध संसाधनों की भेजी गई ऑनलाइन रिपोर्ट का सत्यापन करते हुए 15 अक्तूबर तक भेज दें.
ये भी पढ़ें:
और पढ़ें