Advertisement

Dhanteras Special: धनतेरस पर करें तांबे के बर्तन की खरीदारी, लाइलाज बीमारियों में है मददगार, जानें फायदे

Written by:
Last Updated:

Dhanteras 2022: धनतेरस का त्‍योहार कार्तिक मास में कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. शास्‍त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान धन्‍वंतरि का जन्‍म हुआ था. इसलिए इस तिथि को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बर्तन की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है.

धनतेरस पर करें तांबे के बर्तन की खरीदारी, लाइलाज बीमारियों में है मददगारCelebrate Dhanteras with Copper: इस धनतेरस तांबे के बर्तन की खरीदारी करें. इसके कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदे हैं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)
नई दिल्‍ली. भारत में इन दिनों त्‍योहार का सीजन चल रहा है. लोग दिवाली महापर्व की तैयारियों में जुटे हैं. उससे पहले धनतेरस का त्‍योहार मनाया जाता है. धनतेरस हर साल कार्तिक मास में कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. शास्‍त्रों के अनुसार, इसी दिन भगवान धन्‍वंतरि का जन्‍म हुआ था, इसलिए धनतेरस का उत्‍सव मनाया जाता है. भगवान धन्‍वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, ऐसे में इस दिन बर्तन की खरीदारी करने की परंपरा है.

भारत में धनतेरस के दिन पारंपरिक तौर पर बड़े पैमाने पर लोग खरीदारी करते हैं. इसलिए बाजारों में काफी भीड़ रहती है. लोग अपनी क्षमता के अनुरूप तरह-तरह के बर्तन की खरीदारी करते हैं. धनतेरस के मौके पर तांबे के बर्तन की खरीदारी करना लाभकारी होगा. तांबे के कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी लाभ हैं.
धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाने वाला त्योहार है. इस बार तिथियों के संयोग की वजह से धनतेरस के अगले दिन ही दिवाली मनाई जाएगी. धनतेरस 23 अक्टूबर और दिवाली 24 अक्टूबर को है. शास्‍त्रों की मानें तो इसी दिन धन्वंतरि देव के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा अर्चना की जाती है. भगवान धन्वंतरि के उत्पन्न होने के दो दिनों बाद देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बर्तन के अलावा कोई भी सामान खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है.

इस धनतेरस घर के लिए खरीदें इन शुभ धातुओं के बर्तन, घर आएगी सुख-समृद्धि और बरकत

तांबे के कई फायदे
तांबे के बर्तन के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई फायदे हैं. तांबे के बोतल, ग्‍लास या अन्‍य बर्तन में पानी पीना काफी लाभकारी माना जाता है. इससे पेट काफी ठंडा रहता है, जिससे उदर विकार दूर होते हैं. विशेषज्ञों का मानाना है कि इसमें मौजूद खनिज तत्‍व के कई फायदे होते हैं. यह लाइलाज बीमारियों को नियंत्रित करने में भी सहायक होते हैं. पाचन तंत्र के दुरुस्‍त होने के साथ ही यह चर्बी को भी कम करता है.
तांबे के बर्तन के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी लाभ

तांबे के बर्तन में पानी पीने से पाचन तंत्र में सुधार होता है.

तांबे में हानिकारक बैक्‍टीरिया को मारने वाले गुण पाए जाते हैं.
कॉपर के बर्तन के इस्‍तेमाल या उसमें नियमित तौर पर पानी पीने से चर्बी भी कम होता है.

तांबा कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में भी सहायक होता है. कैंसर रोगियों को तांबे के बर्तन के इस्‍तेमाल की सलाह दी जाती है.
इसके इस्‍तेमाल से खून की कमी या एनीमिया की बीमारी नहीं होती है. यह एनीमिया के प्रभाव को रोकने में सफल होता है.

खास बात यह है कि तांबे के बर्तन में नियमित रूप से पानी पीने से जोड़ों के दर्द में भी कमी आती है.
तांबा दिल के लिए भी सेहतमंद है. इसका प्रयोग करने से हार्ट संबंधी बीमारी होने की आशंका काफी कम रहती है.

About the Author

Manish Kumar
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ग्रुप से पत्रकारिता की शुरुआत की और दैनिक भास्‍कर, दैन‍िक जागरण और जनसत्‍ता होते हुए फिलहाल नेटवर्क 18 ग्रुप में कार्यरत हूं. मेरा इंट्रेस्‍ट खासतौर पर संवैधानिक, आर्थिक और अंतरराष्‍ट्रीय ...और पढ़ें
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ग्रुप से पत्रकारिता की शुरुआत की और दैनिक भास्‍कर, दैन‍िक जागरण और जनसत्‍ता होते हुए फिलहाल नेटवर्क 18 ग्रुप में कार्यरत हूं. मेरा इंट्रेस्‍ट खासतौर पर संवैधानिक, आर्थिक और अंतरराष्‍ट्रीय ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
धनतेरस पर करें तांबे के बर्तन की खरीदारी, लाइलाज बीमारियों में है मददगार
और पढ़ें