Advertisement

CBSE Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा देने से पहले करें ये काम, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम

Last Updated:

CBSE Board Exam 2022, CBSE Term 2 Exam, Board Exam Tips: इन दिनों सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा में व्यस्त हैं. सीबीएसई बोर्ड टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई थी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern) सब्जेक्टिव होने की वजह से थोड़े नर्वस हैं. हालांकि, परीक्षा से एक दिन पहले मुख्य टॉपिक्स को अच्छी तरह से रिवाइज करने से आप एग्जाम में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकते हैं. साथ ही एग्जाम सेंटर (CBSE Board Exam Centre) में भी कई बातों का ख्याल रखना चाहिए.

बोर्ड परीक्षा देने से पहले करें ये काम, मेरिट लिस्ट में आएगा नामCBSE Board Exam 2022: आखिरी दिन सिर्फ अपने नोट्स से पढ़ाई करें
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2022, CBSE Term 2 Exam, Board Exam Tips). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दो टर्म में हो रही है और दोनों का एग्जाम पैटर्न अलग रखा गया है. जहां सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा पैटर्न (CBSE Board Exam Pattern) ऑब्जेक्टिव था, वहीं टर्म 2 का सब्जेक्टिव है.

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा होम सेंटर पर न होकर बोर्ड द्वारा अलॉट किए गए एग्जाम सेंटर (CBSE Board Exam Centre) पर हो रही है. कुछ छात्र बोर्ड परीक्षा के दौरान होम सेंटर न मिलने की वजह से भी नर्वस हो जाते हैं. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को किसी भी विषय का फाइनल रिवीजन करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम टिप्स
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करना अनिवार्य है. एग्जाम सेंटर के अंदर ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिसकी वजह से आपको परीक्षा देने का मौका ही न मिले. जानिए फाइनल रिवीजन करने के कुछ स्पेशल टिप्स (CBSE Board Exam Tips).

1- आप जिस भी विषय की परीक्षा देने वाले हैं, उसके सैंपल पेपर से प्रैक्टिस जरूर करें.
2- फाइनल रिवीजन के लिए खुद के बनाए गए नोट्स से पढ़ाई करें.
3- एग्जाम के एक दिन पहले या लास्ट रिवीजन के वक्त सिर्फ मुख्य पॉइंट्स पढ़ें.
4- एग्जाम सेंटर पर कोई भी ऐसा डिवाइस लेकर न जाएं, जिसके लिए बोर्ड ने मना किया है.
5- एग्जाम पेपर शुरू करने से पहले रीडिंग टाइम में सभी सवालों को अच्छी तरह से पढ़ लें.
homeeducation
बोर्ड परीक्षा देने से पहले करें ये काम, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम
और पढ़ें