Advertisement

Gorakhpur University: कम फीस में डिग्री, हाई पैकेज वाली नौकरी, राजनाथ सिंह ने भी यहीं की पढ़ाई

Last Updated:

Gorakhpur University: लखनऊ विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, गोरखपुर विश्वविद्यालय आदि उत्तर प्रदेश की बेस्ट यूनिवर्सिटी में शुमार हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना भारत के आजाद होने के बाद हुई थी. इसे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नाम से भी जाना जाता है. बीटेक और एमबीए जैसे कोर्स यहां कम फीस में किए जा सकते हैं (Gorakhpur University Courses).

कम फीस में डिग्री, हाई पैकेज वाली नौकरी, राजनाथ सिंह ने भी यहीं की पढ़ाईGorakhpur University: राजनाथ सिंह समेत देश की कई नामी हस्तियों ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है
नई दिल्ली (Gorakhpur University). बीते कुछ सालों में पढ़ाई बहुत महंगी हो गई है. कुछ स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए लोन लेते हैं तो कुछ नौकरी के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी शानदार यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की फीस अन्य यूनिवर्सिटी की तुलना में कम है.

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University), जिसे गोरखपुर यूनिवर्सिटी के तौर पर भी जाना जाता है, यूपी की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक है (Universities in UP). भारत की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे पहले गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ही स्थापना हुई थी.
350 से ज्यादा कॉलेजों को दी मान्यता
350 से ज्यादा कॉलेजों को गोरखपुर यूनिवर्सिटी से मान्यता हासिल है. इनमें 100 से भी ज्यादा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं. इन कॉलेजों करीब 8 हजार सीटों पर फिलहाल एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यहां का एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है (Gorakhpur University Admission). अभी यहां सीयूईटी को लागू नहीं किया गया है (CUET Exam).

कई नामी हस्तियों की बनी जिंदगी
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों की लिस्ट में कई काबिल लोगों के नाम दर्ज हैं (Gorakhpur University Alumni). देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, एमपी जगदंबिका पाल, प्रमुख साहित्यकार पद्मश्री विश्वनाथ तिवारी, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, जनरल एसपीएम त्रिपाठी आदि ने यहीं से पढ़ाई की है.
कम फीस में करें हाई सैलरी वाले कोर्स
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी – 30,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीबीए – 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीबीए मैनेजमेंट कोटा – 37,500 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीए एलएलबी – 20,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीटेक (BTech Course Fees) – 50,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीएससी एग्रीकल्चर – 20,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
बीसीए – 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री/एमएससी माइक्रोबायोलॉजी – 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी – 20,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
एमबीए (MBA In Low Fees) – 50,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
एमबीए मैनेजमेंट कोटा – 62,500 रुपये प्रति सेमेस्टर
एमबीए इन फूड पैकेजिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट – 30,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन – 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर
पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट – 20, 000 रुपये प्रति सेमेस्टर

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homeeducation
कम फीस में डिग्री, हाई पैकेज वाली नौकरी, राजनाथ सिंह ने भी यहीं की पढ़ाई
और पढ़ें