Advertisement

MKKH Trailer: काजल राघवानी- प्रदीप पांडे चिंटू की 'मुझे कुछ कहना है' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, धांसू है VIDEO

Edited by:
Last Updated:

Bhojpuri Movie: काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू स्टारर फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (Mujhe Kuch Kehna Hain) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे लोगों का शानदार रेस्पांस मिल रहा है. वीडियो रोमांस, एक्शन और इमोशन से भरपूर है.

भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' का ट्रेलर ने मचाया धमाल, शानदार है वीडियोमुझे कुछ कहना है काफी दिलचस्प है प्रदीप पांडे और काजल राघवानी की लव कैमिस्ट्री
भोजपुरी के चॉकलेटी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu), सिजलिंग अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani), यूट्यूब पर धूम मचाने वाली न्यूकमर श्वेता म्हरा (Shweta Mahara) और अनारा गुप्ता (Anara Gupta) की लीड रोल वाली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ (Mujhe Kuch Kehna Hain) का धमाकेदार ट्रेलर डी आर जे रिकॉर्डस पर रिलीज हो गया है. इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद आकर्षक नजर आई है. फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में चिंटू एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जिसे अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना है, तो वहीं काजल राघवनी उनकी प्रेमिका के रूप में दिख रही हैं, जो उन्हें उनके पिता की भावनाओं का कद्र करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन क्लाइमेक्स में गोली का शिकार हो जाती है.

रोमांस, इमोशन और एक्शन है भरपूर है ट्रेलर
बात अगर ट्रेलर की करें तो इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन के सीन्स की भरमार है, जिसे फिल्म का खूबसूरत गाना जस्टीफाई करता है. फिल्म में सभी कलाकार बेहतर करते नजर आ रहे हैं. जैसा कि फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक अनंजय रघुराज ने दावा किया था, ट्रेलर उससे भी आगे बढ़कर नजर आ रही है. यही वजह है कि ट्रेलर आउट होने का बाद लोगों पर इसका जलवा देखने को मिल रहा है और यह अब तेजी से वायरल भी होने लगा है. इस साल यह भोजपुरी की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म होने वाली है, जिसमें एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते की कहानी को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया.
देखे ट्रेलर का वीडियो
यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का टेलर आपके दिल को छू लेगा. इस फिल्म में अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा व साजन मिश्रा हैं जबकि डीओपी की बागडोर प्रकाश और पीआरओ रंजन सिन्हा के हाथ हैं. इसकी स्क्रिप्ट राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं. एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिकी गुप्ता का है. फिल्म का रिलीज डेट भी जल्द ही जारी किया जाएगा.

About the Author

Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
भोजपुरी फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' का ट्रेलर ने मचाया धमाल, शानदार है वीडियो
और पढ़ें