तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन हुए इमोशनल, ऐश्वर्या राय पर तोड़ी चुप्पी- 'मैं जानता हूं कि...'
Written by:
Last Updated:
Aishwarya Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय कहीं भी जाती हैं, अपनी बेटी आराध्या बच्चन का खास ख्याल रखती हैं. एक्ट्रेस की नंद श्वेता बच्चन ने भी स्वीकार किया था कि वे एक बेहतरीन मां हैं. अभिषेक बच्चन जब बेटी आराध्या बच्चन के बर्थडे में नहीं दिखे, तो उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने अब ऐश्वर्या राय पर चुप्पी तोड़ी है और उनका आभार जताते हुए कहा कि वे जब फिल्मों की शूटिंग में बिजी होते हैं, तब ऐश्वर्या राय घर पर मौजूद रहती हैं. उन्होंने बेटी आराध्या का ख्याल रखने के लिए ऐश्वर्या राय का शुक्रिया अदा किया और तलाक की अफवाहों का खंडन किया.

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें बीते कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी भी स्टार ने साफतौर पर इसका खंडन नहीं किया, लेकिन अपनी बातों और व्यवहार से जता दिया कि ये अफवाहें बेबुनियाद हैं. ऐसा ही कुछ अभिषेक के ताजा बयान से जाहिर हुआ, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय का एक खास वजह से शुक्रिया अदा किया.
अभिषेक बच्चन ने खुद को खुशकिस्मत बताते हुए कहा कि वे जब काम के सिलसिले में बाहर होते हैं, तो पत्नी उनकी बेटी का पूरा ख्याल रखती हैं. उन्होंने इसके लिए ऐश्वर्या राय का आभार जताया. दिग्गज एक्टर ने ‘द हिंदू’ को दिए इंटरव्यू में कुछ इमोशनल बातें कहीं. वे बोले, ‘मैं लकी हूं. मुझे फिल्में बनाने के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन मैं जानता हूं कि ऐश्वर्या घर पर आराध्या के साथ हैं और मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन मुझे पता है कि बच्चे चीजों को इस तरह नहीं देखते.’
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें बेबुनियाद हैं.
अभिषेक बच्चन ने पैरेंटिंग पर की बात
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि पैरेंटिंग एक आशीर्वाद है और यह एक फुलटाइम जॉब है, खासकर जब पिता की बात होती है, तो यह और मुश्किल होता है, क्योंकि वे काम करते रहते हैं. पिता वह सबकुछ करते हैं, जिससे परिवार की सभी जरूरतें पूरी हों, लेकिन वे यह सब चुपचाप करते हैं. वे स्पॉटलाइट में नहीं रहते, मगर कई बच्चे उसे देख नहीं पाते. हालांकि, जब वे बड़े होते हैं, तो उन्हें पिता के योगदान का एहसास होता है.
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि पैरेंटिंग एक आशीर्वाद है और यह एक फुलटाइम जॉब है, खासकर जब पिता की बात होती है, तो यह और मुश्किल होता है, क्योंकि वे काम करते रहते हैं. पिता वह सबकुछ करते हैं, जिससे परिवार की सभी जरूरतें पूरी हों, लेकिन वे यह सब चुपचाप करते हैं. वे स्पॉटलाइट में नहीं रहते, मगर कई बच्चे उसे देख नहीं पाते. हालांकि, जब वे बड़े होते हैं, तो उन्हें पिता के योगदान का एहसास होता है.
अभिषेक बच्चन ने बचपन को किया याद
अभिषेक बच्चन ने फिर अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वे हफ्तों पिता से नहीं मिल पाते थे. मम्मी-पापा का कमरा और अभिषेक के कमरे के दरमियान दरवाजे हमेशा खुले रहते थे, फिर भी बिग बी तब घर पहुंचते थे, जब बच्चे सो चुके होते थे और उनके उठने से पहले निकल जाते थे, हालांकि वे अभिषेक की जिंदगी के खास लम्हों में हमेशा मौजूद रहे.
अभिषेक बच्चन ने फिर अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वे हफ्तों पिता से नहीं मिल पाते थे. मम्मी-पापा का कमरा और अभिषेक के कमरे के दरमियान दरवाजे हमेशा खुले रहते थे, फिर भी बिग बी तब घर पहुंचते थे, जब बच्चे सो चुके होते थे और उनके उठने से पहले निकल जाते थे, हालांकि वे अभिषेक की जिंदगी के खास लम्हों में हमेशा मौजूद रहे.
About the Author
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल...और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें