आलिया भट्ट और अजय देवगन को मिला 'बाहुबली' का साथ, अब साउथ में भी करेंगे धमाल?
Agency:News18Hindi
Last Updated:
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन (Ajay Devgn) और 'राज़ी गर्ल' आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म का इंतजार न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड की फैन फॉलोइंग भी बेसब्री से कर रही है.
अजय देवगन और आलिया भट्टबॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म 'कलंक' (Kalank) को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर और इससे जुड़े किरदारों के पोस्टर शेयर किये गए हैं. जहां एक तरफ उनके फैन्स अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं आलिया और उनके चाहने वालों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें आलिया बहुत जल्द साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के निर्माता एस. एस. राजामौली (S.S. Rajamaouli) की फिल्म में नज़र आने वाली हैं. आलिया इस फिल्म से अपना साउथ फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं.
इस बारे में आरआरआर मूवीज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें आलिया भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया कि 'फिल्म में आपका स्वागत है आलिया. हमें खुशी है कि आप हमारी फिल्म में लीड रोल निभाने जा रही हैं. आपको जन्मदिन की एडवांस में शुभकामनाएं, आपका हमारे साथ सफर शानदार रहे.'
इस बारे में आरआरआर मूवीज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें आलिया भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए लिखा गया कि 'फिल्म में आपका स्वागत है आलिया. हमें खुशी है कि आप हमारी फिल्म में लीड रोल निभाने जा रही हैं. आपको जन्मदिन की एडवांस में शुभकामनाएं, आपका हमारे साथ सफर शानदार रहे.'
Welcome aboard, @aliaa08! We are glad to have you play the female lead in our film. Happy Birthday in advance and hope you will have a wonderful journey with us..:) #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/iZmB8N9z9I
— RRR Movie (@RRRMovie) 14 March 2019
वहीं आलिया भट्ट ने भी जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मिले इस तोहफे के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया कि आज मैं बहुत ही खुश महसूस कर रही हूं. इस शानदार कास्ट और टीम के साथ खूबसूरत सफर की शुरुआत के लिए अब और इंतजार नहीं होता. मुझे आपने डायरेक्शन में काम करने का मौका देने के लिए शुक्रिया राजामौली सर.' इस बारे में आलिया ने बात करते हुए बताया कि ये फिल्म 1920's के बैकडड्रॉप पर बनने वाली इस फिल्म में वो ससीता के किरदार में नज़र आएंगी जिसकी शूटिंग कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है.
.@ajaydevgn Sir, we are grateful to have you on the board. It's a pleasure that you play a prominent role in the film. Can't wait!#RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/Mz1Y3wsDxp
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019
साथ ही आपको बता दें कि राजामौली की इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन के नाम का भी ऐलान किया गया है. ऐसे में बॉलीवुड के 'सिंघम' और 'राज़ी गर्ल' आलिया भट्ट की इस फिल्म का इंतजार न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड की फैन फॉलोइंग भी बेसब्री से कर रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें