Advertisement

धर्मेंद्र ने कामिनी कौशल संग पहली मुलाकात की थ्रोबैक PIC शेयर कर कहा-‘एक प्यार भरी Introduction’

Last Updated:

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) के साथ अपनी प्यार भरी पहली मुलाकात की खूबसूरत फोटो शेयर किया है. धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी फिल्मों की तस्वीरें शेयर कर पुराने दिनों की यादें अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

धर्मेंद्र ने कामिनी कौशल संग पहली मुलाकात की तस्वीर शेयर कीधर्मेंद्र की जब पहली मुलाकात कामिनी कौशल के साथ हुई थी. (फोटो साभार: aapkadharam/Iinstagram)
मुंबई: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम ही मैन के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी फिल्मों की तस्वीरें शेयर कर पुराने दिनों की यादें अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने अपनी को-स्टार कामिनी कौशल (Kamini Kaushal) के साथ पहली मुलाकात की थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ही बेहद प्यारे दिख रहे हैं.

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ हाथे थामे कामिनी कौशल नजर आ रहीं हैं. दोनों ही एक्टर इस फोटो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा ‘पहली फिल्म ‘शहीद’ की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर..दोनों के चेहरों पर मसर्रत…इक प्यार भरी इंट्रोडक्शन’.  बता दें कि मसर्रत का मतलब खुशी (Happiness) होती है.
(फोटो साभार: aapkadharam/Iinstagram)
धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर अब तक 45 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस के कमेंट्स का रिप्लाई भी देते रहते हैं. एक फैन ने कमेंट कर पूछा कि ‘सो स्वीट सर लेकिन ये दोनों क्या है’ इस पर धर्मेंद्र ने रिप्लाई दिया कि ‘इतना मुश्किल सवाल, गॉड ब्लेस यू’. वहीं एक दूसरे फैन ने गुजारिश की ‘धरम पा जी आपके दो शब्द शहीद ए आजम भगत सिंह के बारे में तो रिप्लाई दिया ‘शहीद ए आजम भगत सिंह उस मां को कहां से लाऊं…जो किसी भगत सिंह को जन्म दे दे अब तो…जाने ही दो’.
ये भी पढ़िए-16Years of No Entry: सलमान,अनिल और फरदीन जब पहाड़ी पर एक दूसरे की टांग पकड़ लटक गए, खतरनाक था स्टंट

धर्मेंद्र जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ पर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों लीजेंड एक्टर एक दूसरे की पोल खोलते भी नजर आएंगे. धर्मेंद्र की अनिल शर्मा के साथ एक फिल्म ‘अपने 2’ करने वाले हैं जिसमें धर्मेंद्र अपने सनी देओल, बॉबी देओल और ग्रैंडसन करन देओल के साथ पहली बार काम करेंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
धर्मेंद्र ने कामिनी कौशल संग पहली मुलाकात की तस्वीर शेयर की
और पढ़ें