अब नकल करना सिखाएंगे 'Kissing King' इमरान हाशमी!
Agency:News18Hindi
Last Updated:
फिल्म में इमरान और श्रेया धन्वंतरी अहम रोल में हैं. फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर थोड़े कनफ्यूज हैं तो बता दें कि वह तेलुगु फिल्म स्नेह गीथम (2010) में नजर आ चुकी हैं.

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने प्रोडक्शन हाउस तले आ रही पहली फिल्म 'चीट इंडिया' का पोस्टर रिलीज किया है. ये पोस्टर शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने लिखा, 'नकल में ही अकल है'. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से पूछा कि वह इससे सहमत हैं या नहीं. सौमिक सेन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी देश के एजुकेशन सिस्टम पर कटाक्ष करती है.
फिल्म में इमरान और श्रेया धन्वंतरी अहम रोल में हैं. अगर फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर आप थोड़े कनफ्यूज हैं तो बता दें कि वह तेलुगु फिल्म स्नेह गीथम (2010) में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह पॉपुलर वेब सीरीज 'लेडीज रूम' और 'दि रीयूनियन' में नजर आ चुकी हैं.
फिल्म में इमरान और श्रेया धन्वंतरी अहम रोल में हैं. अगर फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर आप थोड़े कनफ्यूज हैं तो बता दें कि वह तेलुगु फिल्म स्नेह गीथम (2010) में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह पॉपुलर वेब सीरीज 'लेडीज रूम' और 'दि रीयूनियन' में नजर आ चुकी हैं.
#NakalMeinHiAkalHai. AGREE? #cheatindia @tseries @emraanhfilms @ellipsisentt @itsbhushankumar @tanuj_garg @atulkasbekar @parveenshahani pic.twitter.com/zEtyjHO4W4
— emraan hashmi (@emraanhashmi) August 27, 2018
अब दर्शक उन्हें इमरान हाशमी के साथ 'चीट इंडिया' में देखेंगे. इस फिल्म की शूटिंग बीते महीने ही शुरू हुई है. रिलीज की बात करें तो ये 'चीट इंडिया' 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म प्रोड्यूसर-एक्टर जोड़ी दिनेश गौतम और इमरान जाहिद ने दावा किया कि फिल्म की कहानी 'मार्कशीट' नामक उनकी अपनी फिल्म से कॉपी की गई है. एजुकेशन सिस्टम पर साल 2017 में इरफान खान 'हिंदी मीडियम' लेकर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में उम्मीद है कि इमरान हाशमी भी ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब होंगे.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: निरहुआ दिनेश लाल यादव की इस अदा के सामने पिघल गई आम्रपाली दुबे!
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें