Advertisement

मिमोह चक्रवर्ती सिनेमा में दूसरी इनिंग के लिए तैयार, बोले- 'अब हीरो का रोल निभाना जरूरी नहीं'

Written by:
Edited by:
Last Updated:

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे मिमोह चक्रवर्ती का कहना है कि अब उनके लिए जरूरी नहीं है कि वे फिल्मों में लीड रोल निभाएं. वे अब इसके मोह ने मुक्त हो गए हैं. वे अब सिर्फ यादगार रोल निभाना चाहते हैं. बता दें कि मिमोह चक्रवर्ती अपनी शॉर्ट फिल्म 'अब मुझे उड़ना है' के चलते चर्चा में बने हुए हैं.

मिमोह सिनेमा में दूसरी इनिंग के लिए तैयार, बोले- हीरो का रोल निभाना जरूरी नहींमिमोह चक्रवर्ती की शॉर्ट फिल्म 'अब मुझे उड़ना है' रिलीज हो चुकी है.
मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने फिल्म ‘जिमी’ (2008) से एक शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इससे उनके करियर को ज्यादा उछाल नहीं मिली. इस साल उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए तैयार हैं. बता दें कि मिमोह, मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे हैं

मिमोह का कहना है कि उनके लिए चीजें बदलने वाली हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने एक बातचीत के दौरान कहा कि मेरे फैंस ने मुझे काफी समय से देखा नहीं है. फिर महामारी ने हमारे जीवन के दो साल छींन लिए. मुझे खुशी है कि चीजें फिर से पटरी पर आ रही हैं. मेरी शॉर्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है’ रिलीज हुई है.

वे आगे कहते हैं, ‘इस शॉर्ट फिल्म ने दुनिया भर में 50 अवॉर्ड जीते हैं. मेरे पास एक और प्रोजेक्ट है जो एक थ्रिलर है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कॉमेडी फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा’ भी है. मैं इन प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.’
मिमोह: लीड रोल निभाने का आकर्षण नहीं रहा
बीते कुछ सालों में सिनेमा के लिए हालात कैसे बदले हैं, इस बारे में बात करते हुए, मिमोह चक्रवर्ती कहते हैं कि लीड रोल निभाने का आकर्षण अब उनके लिए प्राथमिकता नहीं है, क्योंकि वे सिर्फ यादगार रोल निभाना चाहते हैं. वे कहते हैं, ‘अब हमारे पास दो-तीन बड़े हीरो हैं. वे सुपरस्टार हैं और उनका एक अलग लेवल है. हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते.’
मिमोह: मुझ जैसे लोगों को एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला
मिमोह अपनी बात समझाते हुए कहते हैं, ‘उनके अलावा बाकी सभी कलाकार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. मुझ जैसे लोगों को एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया जा रहा है. हीरो आम आदमी बन गया है और अब सुपरहीरो नहीं रहा. सिनेमा के बारे में अभी यही सबसे अच्छी बात है. आप कई अनूठे रोल के साथ खुद को चुनौती दे सकते हैं. हम अब हीरो का रोल निभाने के लिए ऑब्सेस्ड नहीं हैं.
सिनेमा बदला दो बदले रोल
एक्टर का कहना है कि वे खुश हैं कि वे अपने करियर को फिर से शुरू कर सकते हैं. मिमोह कहते हैं, ‘अब मुझे अलग-अलग रोल निभाने को मिल रहे हैं. मुझे एक्सपेरिमेंट करने का अवसर मिल रहा है. एक एक्टर के तौर पर हर किसी को आगे बढ़ने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहना पड़ता है. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह 2.0 वर्जन है, लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि लोग मुझे एक अलग रोशनी में देखेंगे. सिनेमा आज बदल गया है, इसलिए मेरे रास्ते में आने वाले ऑफर में बदलाव दिखाई दे रहा है.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
मिमोह सिनेमा में दूसरी इनिंग के लिए तैयार, बोले- हीरो का रोल निभाना जरूरी नहीं
और पढ़ें