Advertisement

'शहजादा' के आगे फीकी पड़ेगी 'पठान' की हुंकार! क्या बाहुबली 2 को छोड़ेगी पीछे, शाहरुख की फिल्म ने कितने कमाए?

Written by:
Last Updated:

Shah Rukh Khan Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को कड़ी चुनौती देने के लिए कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. 'पठान' रिलीज के 23 दिनों बाद भी थियेटरों से उतरी नहीं है. हालांकि, इसने पहले ही अपनी कमाई से कई पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है, पर अब देखना दिलचस्प होगा कि यह 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

'शहजादा' के आगे फीकी पड़ेगी 'पठान' की हुंकार! क्या बाहुबली 2 को छोड़ेगी पीछेबॉक्स ऑफिस पर अब 'पठान' की भिड़ंत 'शहजादा' से हो रही है. (फोटो साभार: Instagram@kartikaaryan)
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ ने बीते 3 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये कमाए, इससे फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 505.85 रुपये के पार पहुंच गया है. यशराज फिल्म्स ने ‘पठान’ की रिलीज के 22वें दिन के अंत में बताया था कि फिल्म ने दुनियाभर में 970 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, इससे यह बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर अब यह आखिरी हुंकार होगी, क्योंकि इसे कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और हॉलीवुड फिल्म ‘आंट मैन एंड दा वास्प: क्वांटममैनिया’ से काफी कड़ी टक्कर मिलेगी. ‘शहजादा’ आज 17 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘पठान’ के तमिल और तेलुगू वर्जन ने अब तक 17.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
(फोटो साभार: Twitter)
‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड के करीब है ‘पठान’
भारत में हिंदी फिल्मों में एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ (हिंदी वर्जन) 515 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ऊपर है. शाहरुख खान की ‘पठान’ इसकी जगह लेना चाहती है, पर क्या ऐसा कर पाएगी? यह जानना दिलचस्प होगा. ‘पठान’ से शाहरुख खाने ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म की दुनियाभर में कुल कमाई 1000 रुपये के करीब पहुंच गई है.
लोगों को खुशियां देना चाहते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए एक इवेंट में कहा था, ‘वापसी करना अच्छा होता है. मैं हमेशा लोगों में खुशियां बांटना चाहता हूं और उनका मनोरंजन करने के लिए फिल्म बनाना चाहता हूं. जब भी मैं ऐसा करने में असफल होता हूं, तो कोई मुझसे बुरा महसूस नहीं करता होगा. मैं बहुत खुश हूं कि मैं हमेशा खुशियां बांटता हूं, खासकर उन्हें जो मेरे दिन के करीब हैं.’ ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल निभाए हैं.

About the Author

Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल...और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'शहजादा' के आगे फीकी पड़ेगी 'पठान' की हुंकार! क्या बाहुबली 2 को छोड़ेगी पीछे
और पढ़ें