Advertisement

फिल्में बनाकर दिवालिया हुए सनी देओल, 'गदर 2' की सक्सेस के बाद खाई 1 कसम, बोले- अब एक्टर...

Written by:
Last Updated:

Sunny Deol : सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वह असफल रहे. एक्टर के तौर पर भी उन्हें बाकी स्टार्स के मुकाबले अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. लेकिन गदर 2 उनकी खोई हुई पहचान वापस दिला दी है. अब सनी देओल ने एक बड़ा फैसला किया है.

फिल्में बनाकर दिवालिया हुए सनी देओल, 'गदर 2' की सक्सेस के बाद खाई 1 कसमसनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस के बाद कसम खाई है. (फोटो साभारः Instagram @iamsunnydeol)
मुंबई. Sunny Deol Gadar 2:  सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. ‘गदर’ के बाद ‘गदर 2’ उनके करियर की दूसरी और सबसे बड़ी सक्सेफुल फिल्म है. फिल्म ने अबतक 450 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में सनी के डायलॉग्स और अदाकारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है. लंबे अरसे बाद बतौर एक्टर सनी की कोई हिट फिल्म आई है. इस बीच ने बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. इतना ही नहीं वो फिल्में बनाकर काफी कर्ज में भी डूब गए थे.

अब सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सफलता और बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर काम करने के बारे में खुलकर बात की है. बीबीसी एशिया को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि जब वह किसी फिल्म को डायरेक्ट या प्रोड्यूस करते थे, तो दिवालिया हो जाते थे. सनी ने 1999 में ‘दिल्लगी’, 2016 में ‘घायल वन्स अगेन’ और 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ को डायरेक्ट किया था.

अब मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अच्छे संबंध नहींः सनी देओल

इतना ही नहीं, इन तीनों फिल्मों में सनी देओल और धर्मेंद्र का पैसा लगा था. वह इन फिल्मों के प्रोड्यूसर थे. सनी ने इंटरव्यू में कहा, “एंटरटेनमेंट की दुनिया मुश्किल दौर में हैं. पहले डिस्ट्रीब्यूशन बहुत ही सिंपल था और शुरुआती दौर में मैं इसे कंट्रोल भी कर सकता था. मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच एक अच्छा संबंध था.”

डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं देते सिनेमाघर ः सनी देओल

सनी देओल ने कहा, “लेकिन जब से कॉरपोरेट आए हैं, सबकुछ खत्म हो गया. किसी व्यक्ति के लिए लंबा इंतजार करना होना मुश्किल है. एक्टर्स को पीआर रखना पड़ता है. भागदौड़ करनी पड़ती है. डिस्ट्रीब्यूटर्स आपकी फिल्मों के लिए ज्यादा संख्या में सिनेमाघर नहीं देंगे. कई सालों से मुझे अपनी फिल्मों को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.”

सनी देओल अब डायरेक्ट और प्रोड्यूस नहीं करेंगे फिल्म

सनी देओल ने कहा, “मैं एक खास तरह का सिनेमा करने की कोशिश कर था लेकिन किसी ने सपोर्ट नहीं किया.” सनी को लगने लगा है कि वह एक एक्टर के तौर पर खुश हैं. वह अब फिल्में न तो डायरेक्ट करेंगे और न ही प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने कहा कि वह एक समय में एक ही करेंगे. सनी ने में कहा, “मैं अब एक्टर बने रहना चाहता हूं.”

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
फिल्में बनाकर दिवालिया हुए सनी देओल, 'गदर 2' की सक्सेस के बाद खाई 1 कसम
और पढ़ें