अपने बच्चों के साथ FIFA वर्ल्ड कप देखने रूस जाएंगे बिग बी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रहे बिग बी काम निपटा कर अभिषेक और श्वेता के साथ समय बिताएंगे.

अभिषेक बच्चन का फुटबॉल प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इंडियन लीग में एक फुटबॉल टीम के मालिक अभिषेक कई बार यह गेम खेलते दिख जाते हैं. अब खबर है कि वह फीफा वर्ल्ड कप देखने रूस जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक के साथ फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच देखने के लिए रूस जाने वाले हैं.
फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रहे बिग बी काम निपटा कर अभिषेक और श्वेता के साथ समय बिताएंगे. अभी ये साफ नहीं है कि इस स्पोर्टी वेकेशन पर ऐश्वर्या और जया साथ होंगी या नहीं. वैसे ऐश्वर्या इस वक्त अपनी फिल्म 'फन्ने खान' को लेकर बिजी हो सकती हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ-साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव अहम रोल में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जल्द 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ काम कर रहे हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो उनकी झोली में मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की बायोपिक है. इस फिल्म में उनके साथ 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा हैं. जायरा वसीम आयशा के किरदार में नजर आएंगी. वहीं अभिषेक और प्रियंका, जायरा पेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
Trivia: 14 साल की उम्र में ऋषि कपूर से मिली थीं नीतू सिंह
फिलहाल लंदन में शूटिंग कर रहे बिग बी काम निपटा कर अभिषेक और श्वेता के साथ समय बिताएंगे. अभी ये साफ नहीं है कि इस स्पोर्टी वेकेशन पर ऐश्वर्या और जया साथ होंगी या नहीं. वैसे ऐश्वर्या इस वक्त अपनी फिल्म 'फन्ने खान' को लेकर बिजी हो सकती हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ-साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव अहम रोल में हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जल्द 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ काम कर रहे हैं. वहीं अभिषेक की बात करें तो उनकी झोली में मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की बायोपिक है. इस फिल्म में उनके साथ 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा हैं. जायरा वसीम आयशा के किरदार में नजर आएंगी. वहीं अभिषेक और प्रियंका, जायरा पेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:
Trivia: 14 साल की उम्र में ऋषि कपूर से मिली थीं नीतू सिंह
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें