'कोर्ट' को लेकर 41 साल के अभिनेता का बयान, 'अगर फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती तो हिट 3 न देखें'
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
कोर्ट-स्टेट वर्सेज ए नोबडी के प्री-रिलीज इवेंट में, तेलुगु अभिनेता नानी ने दर्शकों से फिल्म को पूरे आत्मविश्वास के साथ देखने की अपील करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे वे चर्चा में आए हैं. अपनी फिल्म के लिए उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है, तो उन्हें उनकी आने वाली थ्रिलर हिट 3 देखने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्लीः नानी (Actor Nani) साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं जिन्होंने श्याम सिंह रॉय, जर्सी और जेंटलमेन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में द पैराडाइज की झलक से तहलका मचाने वाले अभिनेता नानी ने अब कोर्ट-स्टेट वर्सेज ए नोबडी के प्री-रिलीज इवेंट में अपने बयान से सबका ध्यान खींचा है. फिल्म पर अपना अटूट विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती है, तो उन्हें उनकी आने वाली फिल्म हिट 3 नहीं देखनी चाहिए.
नानी फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, एक एक्शन थ्रिलर हिट 3, जिसमें वे मुख्य भूमिका में हैं और सह-निर्माता भी हैं. वहीं दूसरी कोर्ट-स्टेट वर्सेज ए नोबडी, जिसे वे प्रस्तुत कर रहे हैं. अपनी फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में बोलते हुए नानी ने कोर्ट को तेलुगु सिनेमा के लिए एक इंपोर्टेंट कोर्टरूम ड्रामा बताया. फिल्म पर अपना विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर कोर्ट 14 मार्च को आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरती है, तो हिट 3 न देखें, जो दो महीने बाद रिलीज हो रही है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कई सालों में मैंने अपने दर्शकों से कभी भी अपनी कोई फिल्म देखने के लिए नहीं कहा. लेकिन इस बार मैं आप सभी से कोर्ट देखने का अनुरोध कर रहा हूं. मैं इससे ज्यादा आश्वस्त नहीं हो सकता. मैंने HIT 3 पर दस गुना ज्यादा खर्च किया है, लेकिन कोर्ट एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं नहीं चाहता कि आप मिस करें.’
कोर्ट – स्टेट वर्सेस ए नोबॉडी एक यंग मैरिड कपल के न्याय के लिए लड़ाई की कहानी है. जथी रत्नालू से मशहूर हुए अभिनेता प्रियदर्शी पुलिकोंडा एक दृढ़ निश्चयी बचाव पक्ष के वकील की मुख्य भूमिका निभाते हैं, जो एक आरोपी लड़के की बेगुनाही साबित करने के लिए भ्रष्टाचार से जूझते हैं. उनके अलावा, कलाकारों में हर्ष रोशन, श्रीदेवी, शिवाजी, साई कुमार, रोहिणी, हर्षवर्धन, सुभलेखा सुधाकर और सुरभि प्रभावती शामिल हैं. ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच, नानी की HIT 3, क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त, डॉ. सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित है. यह अर्जुन सरकार की मनोरंजक जांच पर आधारित है और 1 मई, 2025 को एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है.
About the Author
Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें