55 फिल्मों में काम कर चुका अभिनेता बोला, 'जब कई लोग मर्द को दर्द नहीं होता जैसी बातें कर रहे थे, मैं स्क्रीन पर रो रहा था..'
Written by:
Last Updated:
साउथ अभिनेता सिद्धार्थ (Actor Siddharth) लंबे वक्त से अदिति राव हैदरी से शादी करने को लेकर चर्चा में हैं और अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सास यानी अदिति राव की मां से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर में आई गिरावट की वजह भी बयां की है.

नई दिल्लीः साउथ अभिनेता सिद्धार्थ (Actor Siddharth) अपने अभिनय से ज्यादा पर्सनल लाइफ और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वे अपने स्पष्टवादी स्वभाव के लिए मशहूर हैं और उन्होंने हाल ही में हैदराबाद लिटरेरी फेस्टिवल में सिंगर और राइटर विद्या राव के साथ बात की, जो उनकी पत्नी, अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की मां जो कि उनकी सासू मां हैं. चर्चा के दौरान, उन्होंने सिनेमा में विषाक्त मर्दानगी (toxic masculinity) सहित विभिन्न विषयों पर बात की है. इसी बीच सिद्धार्थ ने खुलासा किया कि उन्होंने जानबूझकर ऐसी भूमिकाएं करने से परहेज किया जो इस तरह की रूढ़ियों को बढ़ावा देती थीं.
सिद्धार्थ ने स्वीकार किया कि इन भूमिकाओं को अस्वीकार करने से शायद कमर्शियल फिल्म इंड्सट्री में उनकी लोकप्रियता बढ़ती है. अभिनेता ने कहा, ‘मुझे ऐसी स्क्रिप्ट मिलती थीं जिनमें मैं महिलाओं को थप्पड़ मारना, आइटम सॉन्ग करना, किसी की नाभि पर चूंटी लेना (pinching navel), किसी महिला को बताना कि उसे क्या करना चाहिए, उसे कहां जाना चाहिए, आदि. मैंने उन्हें सीधे तौर पर इन्हें करने ने मना कर कर दिया. बेशक, अगर मैं अलग तरह से सोचता तो आज मैं बहुत बड़ा फिल्म स्टार हो सकता था. मैंने सहज रूप से वही किया जो मुझे पसंद था.’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘आज, लोग मुझसे कहते हैं कि मैं महिलाओं के प्रति सम्मान रखता था, मैं माता-पिता के लिए अच्छा था, मैं बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करता था और मैं स्वीट दिखता था. उनके बच्चे मेरी 15 साल पुरानी फिल्में देख सकते हैं. यह उनके लिए बहुत ही अच्छा एहसास है.’ सिद्धार्थ ने बताया, ‘यह एहसास कुछ ऐसा नहीं है जिसे करोड़ों में मापा जा सके. मेरे आस-पास हर कोई आक्रामक और मर्दाना बनने की कोशिश कर रहा था. जब कई लोग ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी बातें कर रहे थे और मैं स्क्रीन पर रो कर खुश था.’ हालांकि, रोल को मना करने से सिद्धार्थ के एक्टिंग करियर का ग्राफ गिर गया था लेकिन उन्हें इस बात का मलाल नहीं कि उन्होंने उन फिल्मों को रिजेक्ट किया. अभिनेता ने अपने करियर में तकरीबन 55 फिल्मों में काम किया है.
सिद्धार्थ, जिन्हें पिछली बार तमिल फिल्म मिस यू में देखा गया था, अपनी अगली फिल्म द टेस्ट की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें नयनतारा और माधवन मुख्य भूमिका में हैं. वो शंकर द्वारा निर्देशित इंडियन 3 में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो वर्तमान में राम चरण के साथ गेम चेंजर पर काम कर रहे हैं. सितंबर 2024 में सिद्धार्थ ने अभिनेत्री अदिति राव हैदरी से शादी की है जिनके साथ उन्होंने अपनी नई शुरुआत की है.
About the Author
Mohani Giri
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ...और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें