'तुम इतनी खूबसूरत हो कि कहा नहीं जाता...', साड़ी में बनठन कर दिए ग्लैमरस पोज, निक्की तंबोली का छाया देसी अंदाजा
Written by:
Last Updated:
Nikki Tamboli Video: निक्की तंबोली इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर करके सुर्खियों में आ गई हैं. वे वीडियो में साड़ी पहनकर अपने देसी लटके-झटके दिखा रही हैं. फैंस उनकी ग्लैमरस अदाओं पर मर मिटे हैं.

नई दिल्ली: निक्की तंबोली अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने हिंदी टीवी शोज के अलावा साउथ सिनेमा में काम किया है. वे ‘बिग बॉस’ से लोकप्रिय हुई थीं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं. उन्होंने अब काली साड़ी में अपना मनमोहक वीडियो शेयर किया है. वे अपना खूबसूरत फिगर दिखा रही हैं और खुद को देसी गर्ल बता रही हैं.
निक्की ने काली साड़ी पहनी हुई है. निक्की स्टूडियो में संगीत पर थिरक रही हैं और फोटोग्राफर उनकी फोटोज ले रहा है. वीडियो शेयर करते हुए निक्की लिखती हैं, ‘देखी लाख लाख परदेसी गर्ल, कोई इस देसी गर्ल की तरह नहीं है.’ फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में आए और उनकी तारीफ की. एक यूजर लिखता है, ‘आपका हर एक पोस्ट पसंद है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत हो तुम इतनी, कहा नहीं जाता, पर तेरी तारीफ किए बिना रहा भी नहीं जाता.’
View this post on Instagram
निक्की तंबोली को इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वे अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर अपने काम के जगह से फोटोज और वीडियोज शूट करके भेजती हैं. एक्ट्रेस ने पिछले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे एक खांचे में फंसे रहना पसंद नहीं है. धीरे और स्थिरता के साथ मुझे काम मिलता रहा है, जिसकी मैं आभारी हूं. मुझे खुशी है कि इंडस्ट्री के लोग मेरी परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं.’
About the Author
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल...और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल... और पढ़ें
और पढ़ें